IND vs AUS: नए साल की पार्टी के तुरंत बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस काम ने दुनिया को चौंकाया, सिडनी टेस्‍ट से पहले ये क्‍या हुआ? Video

IND vs AUS: नए साल की पार्टी के तुरंत बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस काम ने दुनिया को चौंकाया, सिडनी टेस्‍ट से पहले ये क्‍या हुआ? Video
पिच का मुआयना करते पैट कमिंस

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बीती रात नए साल का जश्‍न मनाया.

ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स ने पूरी रात पार्टी की.

सुबह जल्‍द मैदान पर पहुंची ऑस्‍ट्रेलियाई टीम.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन जनवरी से सिडनी में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में पैट कमिंस की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर सिडनी में सीरीज बराबर करने पर होगी. इस अहम टेस्‍ट से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीती रात नए साल का जश्‍न मनाया, मगर इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने काम से दुनिया को चौंका  दिया है. दरअसल ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने नए साल का जमकर जश्‍न मनाया. प्‍लेयर्स ने काफी पार्टी की, मगर नए साल की पार्टी के बाद सभी ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी सुबह जल्‍दी मैदान पर पहुंच गए.

पहले तो सुबह टीम का फोटो सेशन हुआ और फिर इसके बाद टीम ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की. टीम के इस जज्‍बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. हालांकि एक जनवरी टीम इंडिया का रेस्‍ट डे था. नेट्स में उस्‍मान ख्‍वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन समेत ऑसट्रेलिया के टॉप बल्‍लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ खास प्रैक्टिस की. सिडनी का मैदान स्पिनर के लिए काफी मददगार है.

सिडनी में स्पिनर्स को मिलेगी मदद

सिडनी में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. ऐसे में भारतीय स्पिनर्स का सामना करने के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने बल्‍लेबाजों के लिए अलग अलग रणनीति बनाई, क्‍योंकि इस विकेट पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ऑस्‍ट्रेलिया पर भारी पड़ सकते हैं.मेलबर्न टेस्‍ट में दोनों पारियों को मिलाकर कुल एक रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड नेट्स में कट शॉट ज्‍यादा खेलते नजर आए. उन्‍होंने सीधे सीधे शॉट खेलने की भी कोशिश की. ताकि वो भारतीय स्पिनर पर दबाव बना सके. हेड ने इस सीरीज में लगातार दो शतक लगाए है, जबकि पर्थ टेसट में उन्‍होंने 11 और 89 रन बनाए थे.

एडिलेड में 140 रन और गाबा टेस्‍ट में 152 और 17 रन बनाए थे, मगर मेलबर्न टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह ने उनकी एक ना चलने दी. पहली पारी में डक और दूसरी पारी में एक रन पर उन्‍हें आउट कर दिया. जिसके बाद नेट्स में भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए खास अभ्‍यास करते हुए नजर आए. ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने इस दौरान तेज गेंदबाजों को कैसे छोड़ा जाए, इसका भी अभ्‍यास करते हुए नजर आए. टीम इंडिया सिडनी टेस्‍ट से पहले एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्‍सा लेगी. भारतीय टीम गुरुवार को नेट्स में प्रैक्टिस करने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें;

EXCLUSIVE: 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं', रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर फूटा गंभीर का गुस्‍सा, मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़

साल 2025 के पहले ही दिन टीम इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम का बिगड़ा माहौल, ऑस्‍ट्रेलिया में इस सुपरस्‍टार खिलाड़ी को खिलाना चाहते थे गंभीर, मगर...

साल 2024 में इन घटनाओं ने भारतीय क्रिकेट को हिलाया, विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या तक विवादों में फंसे