भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया इस टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रही है जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी खूब पसीना बहा रही है. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था लेकिन बारिश ने यहां टीम इंडिया को हार से बचा लिया. इस बीच फैंस और टीम के लिए बेहद अच्छी खबर है क्योंकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड इस मैदान पर धांसू रहा है.
नंबर 6 पर फिर बवाल मचाने को तैयार रोहित शर्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2018 में तीसरा टेस्ट मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था. इस मैदान पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. इस मैच में रोहित ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी और वर्तमान सीरीज में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के ओपनिंग के बाद रोहित नंबर 6 पर ही खेल रहे हैं. अब जब अश्विन रिटायर हो चुके हैं तो रोहित नंबर 6 पर कमाल कर सकते हैं. साल 2018 वाले मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 114 गेंद पर नाबाद 63 रन ठोके थे. इसकी बदौलत भारत ने 7 विकेट गंवा कुल 443 रन ठोके थे. पुजारा ने शतक ठोका था. हालांकि दूसरी पारी में रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. मेलबर्न के मैदान पर रोहित के रिकॉर्ड की बात करें तो उनकी औसत 68.00 और स्ट्राइक रेट 51.56 की है. भारत ने साल 2018 वाला टेस्ट 137 रन से जीत लिया था.
इस सीरीज में रोहित बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. रोहित ने पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट मिस किया था. इसके बाद उन्होंने एडिलेड और गाबा टेस्ट में हिस्सा लिया लेकिन दोनों ही टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा. रोहित से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है. ऐसे में कहा जा रहा है कि रोहित मेलबर्न के मैदान पर छा सकते हैं.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले 14 मैचों में भारत को सिर्फ 4 में जीत मिली है और 8 में टीम को हार मिली है. इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ और 1 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें: