आर अश्विन के रिटायरमेंट के तुरंत बाद 26 साल के ऑफ स्पिनर की टीम इंडिया में एंट्री, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा फैसला

आर अश्विन के रिटायरमेंट  के तुरंत बाद 26 साल के ऑफ स्पिनर की टीम इंडिया में एंट्री, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा फैसला
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते तनुष कोटियन

Highlights:

बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है

तनुष कोटियन को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आया है

स्पिनर को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा

मुंबई के स्टार स्पिनर ऑलराउंडर तनुष कोटियन को बीसीसीआई ने बड़ा तोहफा दिया है. इस खिलाड़ी को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में टीम में शामिल होने का का बुलावा आया है. स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. कोटियन ऑफ स्पिनर और दाहिने हाथ के बैटर हैं. फिलहाल ये गेंदबाज मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम का हिस्सा है. बीसीसीआई ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 

रणजी ट्रॉफी के हीरो रहे थे कोटियन

कोटियन डोमेस्टिक सर्किट में बेस्ट स्पिनर हैं. इससे पहले भी वो इंडिया ए टीम का हिस्सा थे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. तनुष कोटियन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो इस गेंदबाज ने 33 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2523 रन बनाए हैं. तनुष कोटियन की बैटिंग औसत 41.21 की रही है. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है और 101 विकेट लिए हैं. कोटियन की औसत 25.70 की थी.

साल 2023-24 रणजी ट्रॉफी की बात करें तो मुंबई की टीम ने 42वीं बार ये खिताब जीता था और तनुष कोटियन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला था. इस स्टार क्रिकेटर ने टूर्नामेंट में 502 रन ठोके थे. इसमें उन्होंने 41.83 की औसत के साथ रन बटोरे थे. वहीं गेंदबाजी में 29 विकेट लिए थे. कोटियन इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने सीजन में 500 रन और 25 विकेट लिए थे. इस खिलाड़ी ने भारत की अंडर 19 टीम के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था. उनके साथ उस दौरान टीम में अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और रियान पराग भी थे. साल 2023-24 में कमाल करने के बाद इस खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में मौका मिला जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एडम जैम्पा की रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था. 

कोटियन को इस दौरान साल 2024 सीजन में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कैंप में इस खिलाड़ी ने काफी कुछ सीखा. युजवेंद्र चहल और केशव महाराज जैसे अनुभवी स्पिनर्स के साथ मिलकर कोटियन पूरी तरह छा गए. 

विजय हजारे में भी छाए

तनुष कोटियन फिलहाल मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. इस मैच में मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन तनुष ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर जीत दिला दी. तनुष ने 37 गेंद पर नाबाद 39 रन ठोके. इस तरह मुंबई की टीम ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं गेंदबाजी में भी तनुष छा गए और 2 विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें: 

कोहली ने 72 और पंड्या ने खेली 80 रन की धमाकेदार पारी, टीम का स्कोर पहुंचाया 400 पार

भारतीय ओपनर ने 218 गेंदों में ठोक डाला तिहरा शतक, थोक में लगाए चौके-छक्के, 7 गेंदबाज मिलकर भी नहीं कर सके आउट

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने बरपाया कहर, पापा की तरह बुना ऑफ स्पिन का जाल, पांच विकेट लेकर टीम को दिलाई बड़ी बढ़त