IND vs AUS : मेलबर्न में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर गिरी गाज, भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ मिडिल ऑर्डर का धाकड़ बल्लेबाज, जानिए कौन है ये धुरंधर?

IND vs AUS : मेलबर्न में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर गिरी गाज, भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ मिडिल ऑर्डर का धाकड़ बल्लेबाज, जानिए कौन है ये धुरंधर?
मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम

Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीरीज से बाहर

IND vs AUS : जोश इंग्लिस हुए चोटिल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी है. इसके चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर बड़ी गाज गिरी. उनकी टीम के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर जोश इंग्लिस चोट के चलते अब भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, जबकि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है. 

फील्डिंग के दौरान हुए इंजर्ड 


दरअसल, मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पहली पारी में फील्डिंग कर रही थी. तभी सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी के तौरपर फील्डिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस इंजर्ड हो गए और अब वह टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि काफ स्ट्रेन के चलते इंग्लिस न सिर्फ मेलबर्न बल्कि सिडनी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. 


ट्रेविस हेड की ले सकते थे जगह 


गाबा के मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के अंत में ट्रेविस हेड जब इंजर्ड हुए थे. उसके बाद हेड की जगह खेलने के लिए जोश इंग्लिस लाइन में थे. लेकिन ट्रेविस हेड ने मेलबर्न टेस्ट से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट पास किया. जिसके चलते इंग्लिस को खेलने का मौका नहीं मिला. इंग्लिस ने इस सीजन शेफील्ड शील्ड में दमदार प्रदर्शन किया था. जबकि पाकिस्तान के सामने टी20 और वनडे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की थी. 


ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा, 

सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में रिप्लेसमेंट का ऐलान उचित समय पर किया जाएगा. इंग्लिस के ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बाद होगा. 

जोश इंग्लिस की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं. जबकि 26 वनडे मैचों में उनके नाम 521 रन और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 706 रन दर्ज हैं. इंग्लिस अब ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंकाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर

ऋषभ पंत का शॉट सही था या गलत, किसी ने कहा बेवकूफी भरा तो किसी ने किया सपोर्ट, पढ़ें इन 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बयान