गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में उठाया बल्ला, गाबा टेस्ट के बीच उनकी इस हरकत ने चौकाया! फैंस बोले - विराट कोहली को अब वो...VIDEO

गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में उठाया बल्ला, गाबा टेस्ट के बीच उनकी इस हरकत ने चौकाया! फैंस बोले - विराट कोहली को अब वो...VIDEO
गौतम गंभीर और विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : गाबा में बैकफुट पर टीम इंडिया

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन

IND vs AUS : गौतम गंभीर का वीडियो वायरल

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है. एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल टेस्ट मैच में जहां भारत को 10 विकेट से हार मिली. वहीं गाबा के मैदान में भी टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है . इसका कारण कहीं न कहीं टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी रही है. गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में भारत के 44 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर गए तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर काफी नाराज नजर आए और बल्ला उठाकर शैडो प्रैक्टिस करते लगे. गंभीर का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

कोहली और गिल ने बाहर जाती गेंद पर गंवाया विकेट 

दरअसल, गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन बनाने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. मिचेल स्टार्क ने दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (4) को चलता कर दिया. जबकि इसके बाद शुभमन गिल (1) और विराट कोहली (3) बाहर जाती गेंदों को छोड़ने के बजाए खेलने के चलते विकेट देकर चलते बने. कोहली के आउट होने पर दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने उनको बाहर जाती गेंद से बचने की सलाह दी. इस पर गौतम गंभीर की शैडो प्रैक्टिस को भी कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है. 

गंभीर ने उठाया बल्ला


टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के सामने हाथ में बल्ला लेकर शैडो प्रैक्टिस करते नजर आए. इसमें वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कैसे छोड़ना है, इसको लेकर बात करते नजर आए. यही कारण है कि गंभीर के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट कोहली को वो सिखा रहे हैं कि बाहर जाती गेंद को कैसे छोड़ना है. 

भारत के 167 रन पर गिरे 6 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 445 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक चार विकेट पर 51 रन बना लिए थे. जबकि चौथे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तो कप्तान रोहित शर्मा 10 रन ही बनाकर चलते बने. जबकि केएल राहुल काफी देर टिके रहने के बाद 139 गेंदों में आठ चौके से 84 रन बनाकर चलते बने और शतक से दूर रहे. जबकि भारत के पहले सेशन कई समाप्ति तक 167 रन छह विकेट गिर चुके थे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को OUT करने वाला गेंदबाज गया अस्पताल, गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर आया भारी संकट, जानें चौथे दिन ऐसा क्या हुआ?

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल