IND vs AUS : विराट कोहली को OUT करने वाला गेंदबाज गया अस्पताल, गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर आया भारी संकट, जानें चौथे दिन ऐसा क्या हुआ?

IND vs AUS : विराट कोहली को OUT करने वाला गेंदबाज गया अस्पताल, गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर आया भारी संकट, जानें चौथे दिन ऐसा क्या हुआ?
गाबा में विराट कोहली का विकेट लेने के दौरान जोश हेजलवुड

Highlights:

IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

IND vs AUS : जोश हेजलवुड को हुई इंजरी

IND vs AUS : विराट कोहली का हेजलवुड ने लिया था विकेट

IND vs AUS : गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां मजबूत स्थित में नजर आ रही है. वहीं पहली पारी में विराट कोहली को ढेर करने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के लिए चौथा दिन कुछ ख़ास नहीं रहा. गाबा के मैदान में चौथे दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया पर भारी संकट आया और जोश हेजलवुड सिर्फ एक ही ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद अपडेट सामने आई है कि हेजलवुड चोटिल हुए हैं और उनको स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. 

जोश हेजलवुड को क्या हुआ ?


दरअसल, गाबा के मैदान में जोश हेजलवुड ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली को सिर्फ तीन रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद से कोहली की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन चौथे दिन की सुबह जोश हेजलवुड के लिए सही नहीं रही.ऑस्ट्रेलियाई टीम जब मैच से पहले वॉर्मअप कर रही थी. तभी  हेजलवुड को पिंडली (Calf) में समस्या हुई. इसके बावजूद उन्होंने मैदान में आने का फैसला किया. 

सिर्फ एक ही ओवर फेंक सके हेजलवुड 


हेजलवुड ने अभ्यास के दौरान समस्या के बाद जब मैदान में पहला ओवर फेंका तो उनकी पहली गेंद रही और 128 की रफ्तार ही वह हासिल कर सके. हेजलवुड ने पहला ओवर समाप्त करने के बाद मेडिकल स्टाफ और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से बातचीत की.जबकि बाद में कप्तान पैट कमिंस भी इस चर्चा में शामिल हुए. तभी ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हेजलवुड मैदान छोड़कर बाहर चले गए. 

हेजलवुड का होगा स्कैन 


हेजलवुड की चोट के बारे में आगे जानकारी देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा कि वह 'काल्फ अवेयरनेस' से पीड़ित हैं और चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए इस तेज गेंदबाज को मेडिकल स्कैन के लिए लेकर जाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल

13 साल पहले इस टीम ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में दिखाया था आईना, ऑस्ट्रेलिया भी उसी राह पर, रोहित शर्मा की कप्तानी पर लग सकता है बड़ा दाग