IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए पहली पार में 445 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 51 रन बना लिए थे. जिससे चौथे दिन मैदान में बल्लेबाजी के लिए आने वाले रोहित शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और कमिंस का शिकार बन गए. कमिंस ने रोहित को ढेर करके शानदार अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सामने आया.
रोहित शर्मा कैसे बने कमिंस का शिकार ?
दरअसल, टीम इंडिया के लिए चौथे दिन मैदान में केएल राहुल और रोहित शर्मा आए. तभी पारी के 24वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कमिंस ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को तीसरी गेंद आगे की तरफ फेंकी. इसको रोहित भांप नहीं सके और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समां गई. इस तरह रोहित शर्मा जैसे ही आउट हुए, उसके बाद कमिंस ने मैदान में दौड़ लगाई और बहुत ही शानदार अंदाज से चौथे दिन के पहले विकेट गिरने का जश्न मनाया.
टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा
कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा. भारत को अब अगर पारी से हार टालनी है तो किसी न क्किसी तरह से 246 रन बनाकर फॉलोऑन टालनी होगी. लेकिन भारत के 74 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. जिससे उनके लिए फॉलोऑन बचाना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है. भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल ही फिफ्टी जड़कर खेल रहे हैं. अब देखना होगा कि पहली पारी में टीम इंडिया कितने रन बनाती है. अग्गर भारत जल्दी सिमटता है तो ऑस्ट्रेलिया उनको फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान में बुला सकती है.
ये भी पढ़ें :-
खूबसूरती के साथ ये महिला क्रिकेटर्स फिटनेस के मामले में विराट कोहली को देती हैं कड़ी टक्कर