पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक फैन के जरिए ड्रेसिंग रूम से संवेदनशील जानकारी लीक करने के लिए रोहित शर्मा को दोषी ठहराए जाने पर कड़ी आलोचना की. इससे पहले, इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया था कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को डांट लगाई थी.
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और श्रीवत्स गोस्वामी ने भी कहा कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद जानकारी पवित्र होती है और इसे मीडिया में नहीं आने देना चाहिए. सोशल मीडिया पर प्रशंसक ने आरोप लगाया कि रोहित ने "कोच और टीम के साथियों के खिलाफ फर्जी कहानी बनाने के लिए नमक और मिर्च के साथ जानकारी लीक की".
भज्जी ने लगाई फैन की क्लास
हरभजन ने फैन से सूत्र के बारे में पूछा और एक "ईमानदार आदमी" को बदनाम करने के लिए "यह गंदा खेल खेलने" के लिए अनाम लोगों की भी आलोचना की. प्रशंसक की आलोचना करते हुए हरभजन ने लिखा, "ऐसा लगता है कि आपको ड्रेसिंग रूम से जानकारी मिल रही है. आपका स्रोत कौन है? क्या मैं बताऊं? मुझे पता है कि एक ईमानदार आदमी के बारे में ट्वीट करने के लिए आप लोगों को पैसे देकर यह गंदा खेल कौन खेल रहा है."
रोहित शर्मा ने दी थी सफाई
रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, कोई एक बंदा अंदर माइक लेकर बैठा है या लैपटॉप लेकर बैठा है या फिर पेन लेकर बैठा है. क्या लिखता है, क्या बोलता है, उससे हमारी जिंदगी नहीं बदल जाती. हमने इतने साल से ये गेम खेला तो ये लोग फैसला नहीं ले सकते कि हम लोग कब जाएं. हम कब नहीं खेलें या हमें कब बाहर बैठना है या हम कब कप्तानी करें. सेंसिबल आदमी हूं, मैच्योर आदमी हूं. दो बच्चों का बाप हूं तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि मुझे लाइफ में क्या चाहिए.
रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने संनयास को लेकर भी बड़ी अपडेट दी. उन्होंने साफ कर दिया है कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि वो सिडनी टेस्ट से क्यों हटे. उनका कहना है कि उनका बल्ला नहीं चल रहर था और इसीलिए उन्होंने टीम हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया. उन्होंने कहा,पहली बात तो मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा हूँ और बल्ला नहीं चल रहा था तो टीम के हित में मैंने ये फैसला किया. खुद को बाहर रखा. मैं अभी कहीं नहीं जा रहा और यहीं हूं. मेरे लिए खुद को मैच से बाहर रखने का फैसला कठिन था और लेकिन सब कुछ सामने है तो ये डिसीजन सिम्पल था.