IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - उनकी इसी गलती को ऑस्ट्रेलिया ने...

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - उनकी इसी गलती को ऑस्ट्रेलिया ने...
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में 180 पर ढेर हुई टीम इंडिया

IND vs AUS : मिचेल स्टार्क ने झटके छह विकेट

IND vs AUS : भारतीय गेंदबाजों से हुई ये गलती

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से शुरू हो चुका है. इसके पहले दिन टीम इंडिया जहां 180 रन ही बना सकी. वहीं पहले दिन की समाप्ति तक भारतीय गेंदबाज सिर्फ एक विकेट ही चटका सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन बनाए और वह अभी पहली पारी में भारत से 94 रन दूर है. इस तरह पहले दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भारतीय गेंदबाजों पर भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

हरभजन सिंह ने भारतीय गेंदबाजों की बताई गलती 

एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

भारत ने उनके बल्लेबाजों को गेंद नहीं खेलने दी और इसी तरह की गलती ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में की थी. भारत ने लगातार विकेट गंवाए क्योंकि उनको लगातार गेंदें खेलनी पड़ी थी. वे सभी अतिरिक्त उछाल से आउट हुए और मुझे लगता है कि भारत इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकता था. 


हरभजन सिंह ने आगे कहा, 

छठे और सातवें स्टंप पर बहुत सारी गेंदे फेंकी गई. उनको ड्राइविंग लेंथ और गेंद खेलने का मौका नहीं दिया गया. तीन स्लिप को रखा गया लेकिन आपको इसका फायदा तभी मिलता है जब आप फुल लेंथ और स्टंप पर गेंदबाजी करते हैं. ये मेरी समझ से परे है कि जब लाइट्स के नीचे इतनी सीम मूवमेंट्स थी तो आपने उनको खेलने वाली गेंदे नहीं फेंकी. 

भारत को क्या करना होगा ?

हरभजन सिंह ने आगे भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा, 

उन्हें निश्चित रूप से उनकी ओर देखना होगा और उनको बदलाव करने की जरूरत होगी. चार-चार ओवर के छोटे स्पेल दिए जाने चाहिए. हमें कल पता चलेगा कि दिन के दौरान तेज गेंदबाजी कितनी अधिक प्रभावी होगी. लेकिन कहीं न कहीं आपको आठ से दस ओवर के बाद अश्विन को लाना होगा. 

 

BGT: यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने किस तरह फंसाया अपनी जाल में, पर्थ टेस्ट में ट्रोल होने के बाद गेंदबाज ने किया अब बड़ा खुलासा