भारत ने मंगलवार को ओपन नेट ट्रेनिंग सेशन किया जिसे देखने के लिए फैंस भी नेट्स के पास इक्ट्ठा हुए थे. इस दौरान हर किसी को विराट कोहली और रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखा गया. फैंस ने भारतीय क्रिकेटर्स की तारीफ भी की लेकिन इस दौरान कुछ फैंस ऐसे थे जो लगातार क्रिकेटर्स से सेल्फी की गुजारिश कर रहे थे. लेकिन कुछ फैंस ने हद पार कर दी और भारतीय क्रिकेटर्स का मजाक बनाया.
फैंस ने किया भारतीय खिलाड़ियों को तंग
द ऐज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गुहार लगाई है कि वो ओपन नेट सेशन नहीं करेंगे. फैंस को अब टेस्ट मैच से पहले नेट्स सेशन देखने को नहीं मिलेगा. कहा जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बीसीसीआई से नेट सेशन को लेकर लंबी बातचीत हुई थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय टीम ने ये फैसला लिया है कि वो अब ओपन नेट सेशन नहीं करेंगे. क्योंकि उन्हें फैंस डिस्टर्ब कर रहे थे. बुधवार को केएल राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपन नेट सेशन को लेकर अहम बात कही और बताया कि आईपीएल में सभी ओपन नेट सेशन करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट का तैयारी प्राइवेट रहनी चाहिए.
टीम अब नहीं करेगी ओपन नेट सेशन
केएल राहुल ने आगे कहा कि, हमने फैंस के साथ अभ्यास किया है. चाहे टी20 हो या वनडे. घर पर भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस रहते हैं. ये थोड़ा अलग होता है. लेकिन टेस्ट मैच की तैयारी सभी को दिखाना सही नहीं. बता दें कि, भारतीय खिलाड़ी जब विदेश में जाते हैं तो वो ओपन नेट सेशन करना चाहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हर जगह के साथ फैंस भी बदलते हैं.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इसलिए अहम है क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हैं. अगर भारत दूसरा टेस्ट जीतता है तो टीम को इससे फायदा पहुंचेगा क्योंकि फिर सीरीज जीत भी आसान हो जाएगी. लेकिन एडिलेड की पिच पर पिंक बॉस से मुकाबला खेला जाना है जो बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: