IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इशारों में ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई खिल्ली, कहा- पिच में मसाला...

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद इशारों में ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई खिल्ली, कहा- पिच में मसाला...
Virat Kohli, Jasprit Bumrah

Highlights:

IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

IND vs AUS : भारत ने पर्थ में दर्ज की 295 रनों की जीत

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने झटके कुल आठ विकेट

IND vs AUS : पर्थ के मैदान में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया को चार दिन के भीतर 295 रनों से हराया. जिससे टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस मैदान पर पहली बार जीत का तिरंगा लहराया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) ने दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर वापसी नहीं कर सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जीत से आगाज करने वाले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने विरोधी टीम की खिल्ली उड़ाते हुए बड़ा बयान दिया. 

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?


भारत को अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट जीत दिलाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, 

इस शुरुआत से मैं काफी खुश हूं और शुरुआत में हम पर्थ में अंडर प्रेशर थे. लेकिन जिस तरह से हमने उसका जवाब दिया. उससे मुझे टीम पर काफी गर्व है. हमने साल 2018 में भी यहां खेला था. लेकिन इस बार विकेट थोड़ा सॉफ्ट था और कम मसालेदार था. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे. 


जायसवाल और कोहली और बुमराह क्या बोले ?

जसप्रीत बुमराह ने आगे यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को लेकर कहा, 

क्रिकेट में किसी भी दिन अनुभव मायने रखता है. अगर आपमें विश्वास है तो आप कुछ खास कर सकते हैं. इससे ज़्यादा और कुछ नहीं मांगा जा सकता. यह शायद उनकी (यशस्वी) सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी. विराट कोहली मुझे कभी भी आउट ऑफ़ फॉर्म में नहीं दिखे. चैलेजिंग विकेट पर जज करना मुश्किल होता है. वह नेट्स में बेहतरीन खेल रहे थे और हमेशा फैंस के बीच आनंद लेते हैं.

भारत ने कैसे दर्ज की 295 रनों की बड़ी जीत 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पार में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 पर समेटकर टीम इंडिया की वापसी करा दी . इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाने के साथ घोषित कर दी.  जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 238 पर समेट दिया. जिससे भारत ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की. दूसरी पारी में बुमराह ने भारत के लिए तीन विकेट झटके, जबकि तीन विकेट सिराज ने भी लिए. 

ये भी पढ़ें :- 

'जब मैं बॉलिंग या बैटिंग करता हूं तो CSK के फैंस जश्‍न नहीं मनाते', चेन्‍नई में वापसी पर आर अश्विन का पहला रिएक्‍शन, IPL ऑक्‍शन में बोली की जंग ने दिलाई 2011 की याद

EXCLUSIVE: ऋषभ पंत क्‍या IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद LSG की करेंगे कप्‍तानी? संजीव गोयनका ने किया बड़ा खुलासा