EXCLUSIVE: ऋषभ पंत क्‍या IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद LSG की करेंगे कप्‍तानी? संजीव गोयनका ने किया बड़ा खुलासा

 EXCLUSIVE: ऋषभ पंत क्‍या IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद LSG की करेंगे कप्‍तानी? संजीव गोयनका ने किया बड़ा खुलासा
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मेगा ऑक्‍शन के पहले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्‍हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पंत को रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में उस सवाल का जवाब दिया, जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है. उन्‍होंने खुलासा किया कि क्या पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ की कप्तानी करेंगे या नहीं. इस बीच स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान गोयनका ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में ऋषभ पंत को खरीदने करने की योजना बनाई. 

क्या आपने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को खरीदने की योजना के साथ एंट्री की थी या यह बस हो गया?

यह हमारी प्‍लानिंग का हिस्सा था, ऋषभ हमारी लिस्‍ट में थे. हमने उनके लिए अलग से 25-27 करोड़ रुपये रिजर्व रखे थे. 

क्या ये एक अच्छी खरीददारी थी?

हां, अगर यह अच्छी खरीददारी नहीं होती तो हम अपने ईगो को संतुष्ट करने के लिए उन्‍हें 27 करोड़ रुपये में नहीं खरीदते. 

क्या आपको लगता है कि LSG के पास एक विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन-अप है?

मैं तुलना करने वाला व्यक्ति नहीं हूं, मगर निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के साथ हां ये बहुत ही अच्छी लाइन-अप है. 

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्‍तान कौन होगा? 
हम जल्द ही कप्तान की घोषणा करेंगे. मैं एक बात कह सकता हूं कि पंत, पूरन और मिलर जैसे मजबूत लीडर के साथ हमारे पास एक लीडरशिप टीम होगी. 

क्या आप श्रेयस अय्यर के बारे में भी सोच रहे थे या पंत ही आपका मेन टारगेट थे?

हम शुरू से ही स्पष्ट थे. हम जानते थे कि श्रेयस अय्यर और पंत दोनों को अफोर्ड नहीं कर सकते थे. अगर हम अफोर्ड कर पाते तो हम उन दोनों को खरीदना पसंद करते और ऋषभ पंत की बात करें तो वह हमारी जरुरतों को पूरा कर रहे थे और हमने उनके लिए पूरी कोशिश करने की योजना बनाई थी. 

पंत ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल ऑक्‍शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Auction: इन तीन खिलाड़ियों पर नीलामी के दूसरे दिन हर फ्रेंचाइज की होगी नजर, कोहली का जिगरी कमा सकता है करोड़ों रुपए

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Kolkata Knight Riders IPL Auction 2025 Live Updates : कोलकाता ने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखें KKR का पूरा Squad