IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में खेला जाना है. इसके पहले दिन जोरदार बारिश आई और ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 28 रन ही बना सकी. जिसके बाद मैच रुका हुआ था. इस दौरान गाबा टेस्ट मैच में खेलने वाले नाथन लॉयन ने एडिलेड में मैदान की बिजली गुम होने के पीछे का कारण बताया.
एडिलेड के मैदान में बिजली जाने पर नाथन लॉयन ने क्या कहा ?
दरअसल, एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया जब गेंदबाज कर रही थी. तभी दूसरे दिन के अंत में मैदान की बिजली दो बार गम हुई. जिससे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा थोड़े नाराज नजर भी आए थे.अब एडिलेड टेस्ट मैच में मैदान की बिजली गुम होने के पीछे की वजह बताते हुए नाथन लॉयन ने 7 क्रिकेट से बातचीत में कहा,
मुझे सच में यकीन नहीं हुआ, मैं अपने सहायक कोच के साथ अंधेरे में बैठा था. तभी मैंने एक सिक्योरिटी गॉर्ड से कहा कि क्या वह बीच में लाइट चालू कर सकता है. ये मेरे लिए बहुत बढ़िया रहेगा. उसने जैसे ही कुछ किया तो अगले ही मिनट पूरे मैदान ली लाइट्स बंद ह ओ गईं. मैंने सहायक कोच से कहा कि उसने गलत स्विच दबा दिया. उसने कहा कि नहीं और फिर हम पूरे 15 मिनट तक अंधेरे में बैठे रहे और हिट करने का इंतजार करते रहे.
एडिलेड में 10 विकेट से जीता भारत
दरअसल, एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी. तभी नाइटवॉचमैन के तौरपर नाथन लॉयन को तैयार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उनको पीछे नेट्स में बैटिंग करने के लिए भेजा था. लेकिन लाइट्स में इस दौरान ही गड़बड़ी हो गई. जिससे एडिलेड के मैदान की बिजली दो बार गम हुई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन फिर भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.
ये भी पढ़ें :-