IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में शुरू हो चुका है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन गाबा की पिच से शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा व नाथन मैस्वीने आराम से खेलते नजर आ रहे थे. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सिराज को सलाह दी तो कमेंट्री करने वाले हरभजन सिंह भी उनके कायल हो गए.
जसप्रीत बुमराह हुए नाराज
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब गाबा के मैदान में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया तो बताया कि विकेट थोड़ा सॉफ्ट है और बादल छाए हैं. इस कंडीशन को देखकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज जब मैदान में आए तो उन्हें इतना स्विंग मिलता नजर नहीं आया. इससे परेशान होकर बुमराह ने जहां पारी के पांचवें ओवर में कहा कि नहीं हो रहा स्विंग, कैसे भी कर लो. वहीं सिराज को विराट कोहली सलाह देते नजर आए.
कोहली की सलाह के कायल हुए हरभजन सिंह
सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तो बीच में आकर विराट कोहली ने उनसे कहा कि थोड़ा ऊपर रख. यानि अपनी लेंथ को थोड़ा ऊपर की तरफ रखो, जिससे बल्लेबाज ड्राइव खेलने के चक्कर में आउट हो जाए. कोहली की इसी सलाह पर कमेंट्री करने वाले हरभजन सिंह ने कहा कि विराट कोहली एकदम सही कह रहे हैं. क्योंकि बल्लेबाज पैर जोड़ कर पीछे खड़े हैं और आगे की गेंद फेंकेंगे तो वह ड्राइव के लिए अपने पैर आगे बढ़ाएंगे, जिससे विकेट मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 28 रन और आई बारिश
हालंकि गाबा टेस्ट मैच पर नजर डालें तो मैच शुरू होने के बाद पहली बार बारिश ने दस्तक दी तो कुछ ही देर में शांत हो गई. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 13.2 ओवर में 28 रन बना चुकी थी. तभी फिर से काफी तेज बारिश आई मैदान में पूरी तरह से पानी भर गया. जिससे मैच को रोका गया और अब काफी देर बाद इसके शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :-