IND vs AUS: 3 मैच 3 शतक, 103.80 की औसत, 4 मैच में 27 विकेट, पर्थ में इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धाक, स्मिथ-कमिंस से हैं ज्यादा खतरनाक

IND vs AUS: 3 मैच 3 शतक, 103.80 की औसत, 4 मैच में 27 विकेट, पर्थ में इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धाक, स्मिथ-कमिंस से हैं ज्यादा खतरनाक
नाथन लॉयन (सबसे बाएं) का पर्थ में गजब का रिकॉर्ड है.

Highlights:

पर्थ स्टेडियम में अभी तक चार टेस्ट खेले गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में अभी तक कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.

भारत को 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर को पर्थ से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज शुरू करने जा रही है. उसने पिछले दो दौरों पर यहां सीरीज जीती है. अब हैट्रिक के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल उसके निशाने पर हैं. लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम पहले से बेहतर नज़र आ रही है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच जबरदस्त उछाल वाली है जहां पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होती हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका यहां पर दबदबा है. एक खिलाड़ी बैटिंग में पर्थ में धाक जमाता है तो दूसरे का बॉलिंग में सिक्का चलता है. भारत के लिए ये दोनों बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन और मार्नस लाबुशेन दोनों का पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में गजब का रिकॉर्ड है. भले ही इस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती हो लेकिन सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर के नाम हैं. लायन ने अभी तक यहां खेले गए चारों टेस्ट में हिस्सा लिया है. इनमें उन्होंने 18 की औसत से 27 विकेट लिए हैं. दो बार वे यहां पर एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. लायन के बाद मिचेल स्टार्क ने पर्थ स्टेडियम में 23 विकेट लिए हैं. उनकी औसत 19 की है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पर्थ में अभी तक चार टेस्ट में 12 विकेट मिले हैं. भारत ने अभी तक यहां पर एक टेस्ट खेला है. इसमें मोहम्मद शमी को छह, इशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह को पांच-पांच विकेट मिले थे. 

लाबुशेन के नाम पर्थ में सबसे ज्यादा रन

 

बल्लेबाजों के आंकड़ों को देखा जाए तो मार्नस लाबुशेन का पर्थ में जलवा है. उन्होंने यहां तीन टेस्ट खेले हैं और इनमें 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं. 204 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. तीन शतक और एक अर्धशतक उन्होंने यहां लगाया है. उनके बाद स्टीव स्मिथ का नाम आता है जिन्होंने तीन मैच में 88.75 की औसत से 355 रन बनाए हैं. वे यहां एक शतक लगा चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली के नाम सर्वाधिक रन पर्थ में हैं. 2018 में उन्होंने यहां एक टेस्ट खेला था जिसमें शतक के दम पर कुल 140 रन बनाए थे.