Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उसका गेम अब...

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उसका गेम अब...
ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास के दौरान विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli, IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली पर फैंस की नजरें

Virat Kohli, IND vs AUS : कोहली का ऑस्ट्रेलिया में गरजता है बल्ला

Virat Kohli, IND vs AUS : टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा जहां पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर अब बल्लेबाजी में बतौर सीनियर खिलाड़ी काफी अधिक जिम्मेदारी होगी. लेकिन कोहली की हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रही है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके थे. ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच से पहले कोहली की बैटिंग को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने अब बड़ा बयान दिया. 

 

मोर्ने मोर्केल ने क्या कहा ?


टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली और उनकी फॉर्म को लेकर कहा, 

जिस तरह की इंटेंसिटी और प्रोफेशनलिज्म वह लेकर आते हैं, उससे टॉप का माहौल रहता है. इसके चलते नेट्स में हमेशा उनपर थोड़ा अतिरिक्त दबाव भी रहता है. टीम के बाकी युवा खिलाड़ी इस चीज के जीते जागते सबूत हैं और इससे उनका गेम अलग लेवल पर चला जाता है.

 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में गरजता है बल्ला 


विराट कोहली की बात करें तो उनका बल्ला भले ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने घर में नहीं चला. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हमेशा से कोहली का बल्ला गरजता आया है. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली अभी तक 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 1352 रन बना चुके हैं और उनके नाम  54.08 का औसत दर्ज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में कोहली छह शतक भी लगा चुके हैं. 

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन देखकर ही तमाम दिग्गज और सभी फैंस चाहते हैं कि वह आगामी टेस्ट सीरीज में बड़ी पारियां खेले. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए मजबूत दावा पेश कर सके. भारत को बिना किसी पर निर्भर हुए अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो फिर उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने 4-0 से सीरीज जीतनी होगी. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : शुभमन गिल की जगह राहुल और पडिक्कल नहीं बल्कि किस खिलाड़ी को मिले टीम इंडिया में मौका, सौरव गांगुली ने बताया नाम और वजह

IND vs AUS : अश्विन और जडेजा के बीच पर्थ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की Playing XI में किसको मिलेगी जगह, सामने आया जवाब