Mohammed Shami : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में 22 नवंबर से खेला जाना है. लेकीन इससे ठीक पहले भारत के घरेलू क्रिकेट के जरिए करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं. सभी फैंस इस चीज को लेकर व्याकुल हैं कि वह कब शमी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तेज गेंदबाजी करते देखेंगे. इसका जवाब टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने देते हुए बड़ा प्लान बताया.
शमी पर आई बड़ी अपडेट
पर्थ टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी को लेकर मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
निश्चित तौरपर हम उस पर नजरें बनाए हुए हैं. वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है. उसका मैदान में वापस आना हमारे लिए बड़ी जीत के जैसा है. लेकिन दूसरी तरफ हमें ये भी देखना होगा कि वह करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहा है. इसलिए हमें उसकी वापसी को लेकर थोड़ा धैर्य दिखाना होगा. उसकी बॉडी का सम्मान भी करना होगा.
मोर्केल ने आगे कहा,
आप जानते हैं कि उसके लिए पहले गेम में विकेट लेना सही रहा. अब हम उसे सबसे अच्छा सपोर्ट कैसे दे सकते हैं? हम उसे टीम में वापस आने का सबसे अच्छा अवसर कैसे दे सकते हैं? इन सब चीजों पर विचार विमर्श जारी है.
264 विकेट ले चुके हैं शमी
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात करें तो साल 2023 वर्ल्ड कप के दौरान वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे. इसके बाद शमी ने फरवरी 2024 में अपनी एंकल की सर्जरी करवाई. तबसे वह अभी तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे. लेकिन अब शमी ने फिट होकर बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला और फिटनेस साबित कर दी है. लेकिन अभी तक टेस्ट टीम इंडिया से उनको बुलावा नहीं आया है. शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-