Rishabh Pant big Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहले ही दिन धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिला. इस दौरान सिर्फ गेंदबाजों का बोलबाला रहा क्योंकि 217 रन बने और कुल 17 विकेट गिरे. लेकिन इस बीच भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. पंत ने सिर्फ 37 रन की पारी खेली लेकिन इसी की बदौलत उन्होंने वो कर दिखाया जो इतने सालों में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
पंत ने तोड़ा 47 साल का पुराना रिकॉर्ड
रिकॉर्ड की बात करें तो लेफ्ट हैंडेड बैटर अब ऑस्ट्रेलिया में जाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज बन गया है. उन्होंने इंग्लैंड के एलन नॉट को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 22 पारी में 643 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी औसत 33.84 की थी. बैटर ने 4 अर्धशतक और एक शतक ठोका है. आखिरी बार उन्होंने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था. ऐसे में 47 साल बाद आखिरकार उनका रिकॉर्ड टूट गया.
वहीं अगर पंत की बात करें तो पंत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 पारी में 661 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 60.09 की है. पंत ने दो अर्धशतक और एक शतक अपने नाम किया है. वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 159 रन है.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाहरी विकेटकीपर्स
ऋषभ पंत- भारत- 661 रन
एलन नॉट- इंग्लैंड- 643 रन
जेन डूओन- वेस्टइंडीज- 587
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 37 रन ठोके. उन्होंने 48 रन की साझेदारी की. हालांकि वो टीम इंडिया को 150 रन से आगे ले जाने में मदद नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अटैक संभाली और 4 विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. इस तरह दिन का अंत 67 रन पर 7 विकेट पर खत्म हुआ जहां कंगारू अभी भी 83 रन पीछे हैं. ऐसे में देखना होगा कि भारत कितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करती है और बड़ी लीड लेती है.
ये भी पढ़ें: