भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है जो बेहद रोमांचक हो चुका है. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम इंडिया 150 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के भी खबर लिखने तक 7 विकेट गिर चुके हैं. पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने आग लगा दी और कंगारुओं को उन्हीं की जाल में फंसा लिया. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों को बल्लेबाजों से भिड़ते देखा गया जिसमें सबसे आगे मार्नस लाबुशेन थे.
सिराज और विराट ने लाबुशेन को लगाई लताड़
मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में गेंद उनके थाई पैड पर लगी. सिराज ने छोटी गेंद डाली. ऐसे में थाई पैड पर गेंद लगते ही लाबुशेन भागने लगे. लेकिन तभी फॉलोथ्रू में सिराज ने उन्हें रन नहीं लेने दिया. सिराज यहां गेंद को सीधे अपनी टांग से विकेट पर मारना चाहते थे लेकिन आउट होने के डर से लाबुशेन ने बीच में अपना बल्ला लगा दिया. ये देख सिराज को बेहद ज्यादा गुस्सा आ गया.
वहीं स्लिप में फील्डिंग करने वाले विराट कोहली भी आग बबूला हो गए और विराट सीधे अंपायर से बहस करने लगे कि उन्हें आउट दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने बल्ले से गेंद रोकी. इसके बाद विराट कोहली गुस्से में आए और बेल्स गिरा दी. विराट कोहली यहां लाबुशेन की हरकत देख काफी ज्यादा नाराज दिखे. बता दें कि अंत में लाबुशेन का विकेट सिराज ने ही लिया.
भारतीय गेंदबाजों की आग
बता दें कि पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने आग बरसाई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया. इसमें सबसे आगे टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह मैच में अब तक कुल 4 विकेट ले चुके हैं. वो स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी और पैट कमिंस को पवेलियन भेज चुके हैं. वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.