Jasprit Bumrah, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान में धमाकेदार अंदाज से हुआ. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जहां भारत की टीम को पहली पारी में 150 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह की गेंदों का जादू चला और उन्होंने लगातार दो गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और उसके बाद पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ जैसे धाकड़ बल्लेबाज को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया.
नाथन मैक्स्वीने बने बुमराह का शिकार
दरअसल, टीम इंडिया को 150 पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शरूआत सही नहीं रही. जसप्रीत बुमराह ने पहले पारी के तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीने (8 रन) को एलबीडबल्यू करके चलता किया. इसके बाद भी बुमराह का कहर जारी रखा और उन्होंने पारी के सातवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए.
बुमराह ने दो गेंद पर झटके दो विकेट
पारी के सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को चौथी गेंद पर स्लिप के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद अगली ही गेंद स्मिथ को घातक इनस्विंग के रूप में फेंकी और वह बिना खाता खोले एलबीडबल्यू आउट होकर चलते बने. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 19 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद अंतिम हैट्रिक बॉल को ट्रेविस हेड ने संभलकर खेला और बुमराह लगातार तीन विकेट लेने से चूक गए.
बुमराह के कहर से भारत की वापसी
जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खबर लिखे जाने तक 31 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर गए थे. भारत के लिए तीनों विकेट बुमराह के नाम रहे. जबकि इससे पहले टीम इंडिया के लिए भी कोई बल्ल्लेबाज पर्थ की पिच पर टिक नहीं सका था. भारत के लिए डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रनों की पारी खेली. जबकि पंत ने भी 37 रन बनाए. इन दोनों की पारी की बदौलत ही टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन बना सकी.
ये भी पढ़ें :-