IND vs AUS, Perth Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का बड़ा फैसला किया. लेकिन उनकी टीम के बल्लेबाज पर्थ के मैदान में टिक नहीं सके. जिससे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 150 रन बनाकर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट जोश हेजलवुड ने झटके. जबकि भारत के लिए डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रनों की पारी खेली.
73 पर भारत के गिरे 6 विकेट
पर्थ के मैदान में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया लेकिन वह भी खाता नहीं खोल सके. जबकि नंबर चार पर आने वाले किंग विराट कोहली (5) का किस्मत ने साथ नहीं दिया और बाउंसर पर पर डक करते हुए गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया. जिससे भारत के 32 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद केएल राहुल (26) और ध्रुव जुरेल (11), वाशिंगटन सुंदर (4) भी जल्दी चलते बने.
पंत और नितीश ने 100 का आंकड़ा किया पार
73 रन पर छह विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने निडर बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और वह 78 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने. जबकि डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी ने भारत के लिए सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली. उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. जिससे भारत पहली पारी में 150 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट जोश हेजलवुड ने और दो-दो विकेट मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने लिए.
ये भी पढ़ें