IND vs AUS: 10 सालों में दुनिया के जो बाकी गेंदबाज नहीं कर पाए वो जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया, स्टीव स्मिथ को मिनटों में गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन

IND vs AUS: 10 सालों में दुनिया के जो बाकी गेंदबाज नहीं कर पाए वो जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया, स्टीव स्मिथ को मिनटों में गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर lbw होने के बाद स्टीव स्मिथ का रिएक्शन

Story Highlights:

IND vs AUS: भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई

Jasprit Bumrah: बुमराह ने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया

Steve Smith: 10 सालों में पहली बार स्मिथ टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट हुए

Bumrah- Steve smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर पहले टेस्ट में जंग शुरू हो चुकी है. भारत को पहली पारी में 150 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने खतरनाक खेल दिखाया और खबर लिखने तक कंगारुओं के 7 विकेट ले डाले. जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से धमाकेदार गेंदबाजी की और कप्तान के तौर पर तगड़ा प्रदर्शन किया. 

बुमराह ने स्मिथ को किया चारों खाने चित

पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों की काफी ज्यादा मदद कर रही है. ऐसे में बुमराह ने इन कंडीशन का पूरा फायदा उठाया. सबसे पहले उन्होंने नाथन मैक्स्विनी को पवेलियन भेजा और फिर उस्मान ख्वाजा को स्लिप्स पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को खाता तक नहीं खोलने दिया और गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया.  स्टीव स्मिथ इसलिए भी आउट हुए क्योंकि जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब स्मिथ अपनी क्रीज पर काफी ज्यादा मूव कर रहे थे और यही नतीजा था कि वो आउट हो गए. 

गच्चा खा गए स्मिथ

स्मिथ यहां डिफेंस करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो गेंद पूरी तरह से चूक गए और स्टम्प्स पर lbw हो गए. स्मिथ जैसे ही आउट हुए उन्होंने रिव्यूं गंवाया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मार्नस लाबुशेन से बात की और सीधे पवेलियन चले गए. 

बता दें कि ये स्टीव स्मिथ का पिछले 10 सालों के टेस्ट इतिहास में पहला गोल्डन डक था. इससे पहले स्मिथ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेल स्टेन ने गोल्डन डक पर आउट किया था. बुमराह इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने पैट कमिंस को भी आउट कर दिया. बुमराह ने कमिंस को 3 रन पर चलता किया. 

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

IND vs AUS, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंद पर ख्वाजा और स्मिथ का किया शिकार, फैंस ने लगाए बूम-बूम के नारे, देखें Video

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही रच दिया इतिहास, बल्ले से किया ऐसा काम जिसने करा दी दिग्गजों की बराबरी