IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video

IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video
हर्षित राणा

Highlights:

हर्षित राणा ने पर्थ से टेस्ट करियर का आगाज किया.

हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया.

हर्षित राणा फ्लाइंग किस को लेकर आईपीएल में सजा झेल चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. ऑप्टस स्टेडियम की गेंदबाजों की मजेदार पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी. इस दौरान दोनों टीमों की तरफ से एक दूसरे को तंग करने की भी पूरी कोशिश की गई. इसमें भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हर्षित राणा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर से बताया कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वे कैसा जादू बिखेर सकते हैं. उन्होंने जबरदस्त आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की जोरदार परीक्षा ली. फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में फ्लाइंग किस देते हुए उन्हें छेड़ने की कोशिश भी की. लाबुशेन भी उन्हें इस पर जवाब देते दिखे. 

हर्षित राणा ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें ओवर में पहली बार बॉलिंग के लिए आए. उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे लाबुशेन. हर्षित ने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन रखते हुए उन्हें परेशान किया. पांचवीं गेद थोड़ी उछली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की जांघ पर जाकर लगी. इस गेंद को वह छोड़ना चाहते थे लेकिन वह छकाते हुए अंदर की तरफ आई. लेकिन गेंद काफी ऊपर रही जिससे एलबीडब्ल्यू का कोई मौका नहीं था. इसके बाद लाबुशेन ने चेहरे को नीचे की तरफ हिलाते हुए एक तरह से कहा कि बढ़िया गेंद थी. जवाब में हर्षित ने उनकी तरफ किस उछाल दिया. जब वे मुड़कर जाने लगे तब पीछे से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दो बार किस के संकेत किए.

हर्षित राणा ने हेड को बनाया पहला शिकार

 

हर्षित ने अगली गेंद भी कमाल की डाली और किस्मत की मदद से लाबुशेन आउट होने से बच गए. 138 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई गेंद ऑफ स्टंप से बाहर गिरी और इस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे डिफेंड करना चाहा. बहुत मामूली अंतर से वह बल्ले के बाहरी किनारे से दूर रही और विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 24वीं गेंद पर अपना खाता खोला. 

हर्षित ने अपने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. उन्होंने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया. यह बल्लेबाज दो चौकों से 11 रन बना चुका था और खतरनाक लग रहा था.