'गली क्रिकेट खेल रहा है क्या', टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न के मैदान में यशस्वी को लगाई डांट, कहा - बैठे रहना जब तक...VIDEO

 'गली क्रिकेट खेल रहा है क्या', टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न के मैदान में यशस्वी को लगाई डांट, कहा - बैठे रहना जब तक...VIDEO
रोहित शर्मा ओर यशस्वी जायसवाल

Highlights:

IND vs AUS, Video : मेलबर्न में गुस्साए कप्तान रोहित शर्मा

IND vs AUS, Video : रोहित शर्मा ने यशस्वी को लगाई डांट

IND vs AUS, Video : ऑस्ट्रेलिया के 246 पर गिरे 5 विकेट

IND vs AUS, Video : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों कि सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला गया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी आक्रामक मोड़ में नजर आए और उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान जमकर सुनाया. रोहित शर्मा के गुस्सा करने की यही आवाज स्टंप माइक पर कैद हुई और उनका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को लगाई डांट 


दरअसल, मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पंगा जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास से हुआ. वहीं इसके बाद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को बताकर मैदान में टोटका किया. लेकिन टीम इंडिया के खिलाडी फील्डिंग के दौरान जब ढीले पड़े तो कप्तान रोहित शर्मा ने सिली पॉइंट पर फील्डिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को डांट लगाते हुए कहा कि  अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? जब तक बॉल खेलेगा नहीं तब तक उठाना नहीं और नीचे बैठे रहे. रोहित शर्मा का यही मजेदार विडियो अब सामने आया है. 


246 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) ने भी फिफ्टी जड़ी. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में पांच विकेट पर 248 रन बना लिए थे. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ले चुके थे.  वहीं पिछले दो टेस्ट मैचों से लगातार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को शून्य पर बुमराह ने बोल्ड कर दिया था. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : सिराज ने टोटका करके मार्नस लाबुशेन को दी धमकी, बुमराह को मिला फायदा और ख्वाजा बने शिकार, जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये क्या हुआ?

IND vs AUS : रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी, भारतीय कप्तान ने खुद दी बड़ी अपडेट