IND vs AUS : 'हंस के बात नहीं करना इनसे', सिराज और लाबुशेन के बीच तकरार पर विराट कोहली भड़के, DSP को दी बड़ी सलाह, देखें VIDEO

IND vs AUS : 'हंस के बात नहीं करना इनसे', सिराज और लाबुशेन के बीच तकरार पर विराट कोहली भड़के, DSP को दी बड़ी सलाह, देखें VIDEO
मोहम्मद सिराज और विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : विराट कोहली का सैम से पंगा

IND vs AUS : कोहली ने सिराज को दी सलाह

IND vs AUS : सिराज और लाबुशेन में तकरार

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. सबसे पहले तो जहां सैम कोंस्टास के साथ उनका पंगा हो गया. इसके बाद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच जब तकरार देखने को मिली तो DSP सिराज  को भी कोहली बड़ी सलाह देते नजर आए. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया और कोहली की आवाज स्टम्प माइक में कैद हुई.

सिराज को मिली विराट से सलाह 


दरअसल, सैम कोंस्टास जब 60 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए. लाबुशेन जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रीज पर टिकने का प्रयास कर रहे थे. तभी सिराज और लाबुशेन के बीच कहा सुनी हुई. इस पर पीछे से विराट कोहली कहते नजर आए कि हंस कर इनसे बात नहीं करना है. कोहली ने सिराज को ये सलाह दी. जबकि इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर रवीन्द्र जडेजा से कहते नजर आए कि जड्डू बाउंस भी हो रहा है और टर्न भी मिल रहा है. कोहली और रोहित का यही विडियो सामने आया है. 


सैम और ख्वाजा ने दिलाई मजबूत शुरुआत 


वहीं मैच कि बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया पर इतिहास रच दिया. सैम अब जसप्रीत बुमराह के सामने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दो छक्के जड़ने वाले जोस बटलर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं सैम की पारी से ओपनिंग में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों की मजबूत शुरुआत मिली. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक दो विकेट और 165 रन बना लिए थे. सैम के अलावा उस्मान ख्वाजा ने भी 121 गेंदों में छह चौके से 57 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली के कंधा मारने वाले विवाद पर 19 साल के सैम कोंस्टास ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मैदान के अंदर मैं...

Virat Kohli Ban : विराट कोहली पर बैन का खतरा, बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम के साथ तगड़े पंगे पर जानिए क्या कहता है ICC का नियम? मिल सकती है कड़ी सजा