IND vs AUS, Kohli-Konstas : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली और 19 साल के डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच पंगा हो गया. सैम जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी मैदान के बीच विराट कोहली ने सैम को कंधा मारा तो हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और कोहली को बैन करने की मांग उठने लगी. जिस पर सैम ने अब बड़ा बयान दिया.
सैम ने कोहली से पंगे पर क्या कहा ?
भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सैम ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित सभी के खिलाफ कई अटैकिंग शॉट्स खेले. लेकिन जडेजा ने उनका शिकार करके भारत को पहली सफलता दिलाई. जिससे सैम 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. अपनी पारी खेलने के बाद सैम ने विराट कोहली के साथ पंगे को लेकर फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा,
जो कुछ भी मैदान में होता है, उसे मैदान में ही छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए. मुझे ऐसे चैलेन्ज पसंद आते हैं.
कोहली को बैन करने की उठी मांग
सैम के बयान से साफ़ है कि उन्हें कोहली के साथ पंगे पर कोई मलाल नहीं है और वह इसे दिल से नहीं ले रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के लोग कोहली के पीछे पड़ गए हैं और उनके बैन की मांग कर रहे हैं. जबकि तमाम पूर्व दिग्गज खिलाडियों ने भी इसमें कोहली की गलती बताई है. अब आईसीसी मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान कोहली को या सजा सुनाती है, इस पर भी फैन कि नजरें होंगी और देखना होगा कि उन पर आगामी सिडनी टेस्ट मैच के लिए बैन लगता है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-