IND vs AUS : 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली, मेलबर्न के मैदान में हुई जमकर कहा सुनी, Video हुआ वायरल

IND vs AUS : 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़े विराट कोहली, मेलबर्न के मैदान में हुई जमकर कहा सुनी, Video हुआ वायरल
विराट कोहली और सैम कोंस्टास

Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीता मेलबर्न टेस्ट मैच में टॉस

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजी

IND vs AUS : सैम कोंस्टास से भिड़े विराट कोहली

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी . जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लये 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास डेब्यू करने मैदान में आए. सैम ने मैदान में आते ही शानदार शॉट्स लगाए तभी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उनसे जा भिड़े और मैदान में होने वाली इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


सैम कोंस्टास से भिड़े कोहली

 
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग में डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टास जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली उनके पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने सैम को कंधा मारा. इस पर 19 साल का खिलाड़ी कोहली से घबराया नहीं और मैदान में बहस करने लगा. दोनों के बीच तीखी बहस को बढ़ता देखकर सीनियर खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और अंपायर बीच में आए. जिससे ये मामला ठंडा पड़ा. 


ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत 


हालांकि सैम कोंस्टास पर विराट कोहली से बहस करने पर कुछ भी असर नहीं पड़ा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए 52 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से शानदार फिफ्टी जड़ी. इसके बाद भी वह क्रीज पर टिके हुए थे. सैम के साथ उस्मान ख्वाजा भी 22 रन बनाकर खेल रहे थे. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए खबर लिखे जाने तक 78 रन बना लिए थे. 


टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली,  ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, सिराज और आकाशदीप. 


ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लाॉयन, स्कॉट बोलैंड.