IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट की टीम इंडिया से खुद को ड्रॉप करेंगे? जीत की तलाश में इस खिलाड़ी के लिए खोलेंगे खेलने के दरवाजे!

IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट की टीम इंडिया से खुद को ड्रॉप करेंगे? जीत की तलाश में इस खिलाड़ी के लिए खोलेंगे खेलने के दरवाजे!
रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में 31 रन बना सके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा.

शुभमन गिल ने साल 2024 में 866 टेस्ट रन बनाए.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले तीन टेस्ट में नाकाम रहने के बाद अब दोराहे पर खड़े हैं. ऐसे में सिडनी में 3 जनवरी से होने वाले सीरीज के पांचवें व आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर उन्हें बड़ा फैसला करना होगा. जिस तरह की उनकी फॉर्म है उससे उनकी टीम में जगह नहीं बन रही लेकिन कप्तान होने की वजह से वह खेल रहे हैं. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दरवाजा खुला रखने के लिए सिडनी में जीत चाहिए होगी. ऐसे में रोहित शर्मा को इस मुकाबले में भारत के छह सबसे अच्छे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में उतारने का सोचना होगा. इसका मतलब होगा कि शुभमन गिल को शामिल किया जाए. उन्हें मेलबर्न टेस्ट से बाहर रखा गया था और वॉशिंगटन सुंदर को लाया गया था. 

शुभमन ने साल 2024 में 866 टेस्ट रन बनाए. भारतीयों में वे सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं. ऐसे में जब उन्हें मेलबर्न टेस्ट से बाहर रखा गया तब कई सवाल उठे थे. लेकिन रोहित ने मैच के बाद कहा था कि प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के वजह से उन्हें बाहर रखा गया था. सिडनी में हालात स्पिन के मददगार होते हैं. ऐसे में शुभमन की वापसी हो सकती है क्योंकि भारतीय टीम मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से किसी एक को बाहर कर सकती है. लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि सिराज ने पिछले मुकाबले में ठीक बॉलिंग की थी. उन्हें सिडनी में खेलने का अनुभव भी है. 

सिडनी की पिच स्पिनर्स को मदद करती है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट तनुष कोटियन को तीसरे स्पिनर के रूप में आजमाने पर भी ध्यान दे सकता है. अगर ऐसा हुआ तब शुभमन गिल की वापसी फिर से फंस जाएगी. ऐसे में क्या कप्तान रोहित मिसाल पेश करते हुए खुद को ड्रॉप करते हुए क्या युवा बल्लेबाज को मौका देंगे?

रोहित खुद को बाहर करेंगे?

 

रोहित इस सीरीज में पांच पारियों में 31 रन बना सके हैं और पिछले 14 पारियों में उनके नाम केवल 155 रन हैं. अगर रोहित खुद को बाहर करते हैं तब केएल राहुल फिर से ओपन करने के लिए चले जाएंगे जहां पर उन्होंने इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है. वहीं शुभमन अपनी तीन नंबर की पॉजीशन में खेलते दिख पाएंगे. रोहित के सामने सिडनी टेस्ट से पहले इस तरह की दुविधा रहने वाली है.