IND vs AUS Toss Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम से जहां ब्यू वेबस्टर सिडनी के मैदान में डेब्यू करने उतरेंगे. वहीं टीम इंडिया में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है. जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है. इसके अलावा आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया अब सीरीज बचाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे है और वो जहां सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं टीम इंडिया सिडनी में जीत हासिल करके सीरीज बचाना चाहेगी जबकि WTC फाइनल की उम्मीदों को भी ज़िंदा रखना चाहेगी.
46 साल बाद सिडनी में जीतना चाहेगा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में अभी तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. जबकि पांच मैचों में उसे हार और सात मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस लिहाज से सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने पिछली बार सिडनी के मैदान में साल 1978 में जीत हासिल की थी, जिसके 46 साल बाद टीम इंडिया अब सिडनी में जीत के सूखे को समाप्त करना चाहेगी.
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड.
ये भी पढ़ें :-