IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर सिराज और ट्रेविस हेड आमने-सामने थे. टीम इंडिया ने ट्रेविस हेड के सामने बाउंसर से हमला करने का प्लान बनाया. लेकिन सिराज की बाउंसर पर जब ट्रेविस हेड ने अपरकट शॉट से चौका लगाया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने सिराज पर हमला बोला और भारत के लिए बेवकूफी भरा क्रिकेट खेलने जैसा कमेंट कर दिया.
सिराज पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
दरअसल, भारत ने ट्रेविस हेड को रोकने के लिए बाउंसर का भी प्लान तैयार किया था. लेकिन पारी के 60वें ओवर में जब हेड सामने थे तो सिराज ने बाउंसर गेंद फेंकी और हेड ने विकेटकीपर के पीछे अपरकट शॉट खेलते हुए चौका लगाया. इस पर कमेंट्री करने वाले साइमन कैटिच ने 7 क्रिकेट और कहा,
इस ओवर के पहले ट्रेविस हेड के लिए इसी जगह पर खिलाड़ी बाहर था. लेकिन सिराज ने आते ही उस खिलाड़ी को अंदर किया और दो खिलाड़ी लेग साइड में बाहर रखे. जबकि डीप पॉइंट भी रखा. इसके बाद शॉर्ट पिच बॉल का इस्तेमाल किया और हेड ने चौका जड़ दिया. ये बेवकूफी भरा क्रिकेट है मैं बेवकूफी भरा क्रिकेट. अब सिराज फिर से एक खिलाड़ी पीछे लगाना चाहेंगे.
ट्रेविस हेड ने ठोका शतक
वहीं ट्रेविस हेड को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एक बार फिर नहीं रोक सके और उन्होंने चायकाल तक 118 गेंदों में 13 चौके से 108 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक ठोका. हेड के साथ स्टीव स्मिथ भी 65 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में भारत के सामने विशाल स्कोर की तरफ बढना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-