बड़ी खबर : गाबा टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया से निकाले गए ये तीन धाकड़ खिलाड़ी, जानिए गौतम गंभीर के थिंक टैंक ने क्यों किया ऐसा?

बड़ी खबर : गाबा टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया से निकाले गए ये तीन धाकड़ खिलाड़ी, जानिए गौतम गंभीर के थिंक टैंक ने क्यों किया ऐसा?
अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

IND vs AUS : गाबा में जारी तीसरा टेस्ट मैच

IND vs AUS : टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों की छुट्टी

IND vs AUS : तीन तेज गेदबाजों की ऑस्ट्रेलिया से वापसी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में जारी है. इस बीच गौतम गंभीर की कोचिंग वाले टीम इंडिया के थिंक टैंक ने एक दो नहीं बल्कि तीन नेट्स गेंदबाज को बाहर कर दिया है. भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने रिजर्व तेज गेंदबाज यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को अब घर जाने की हरी झंडी दी है. जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई है. 

तीन तेज गेंदबाजों की वापसी 


टीम इंडिया का जबसे ऑस्ट्रेलियाई दौरा पर्थ के मैदान में शुरू हुआ था. तबसे यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी टीम इंडिया के साथ जमकर मेहनत कर रहे थे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के अनुसार बताया गया कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने तीनो के लिए समझा कि अब सिर्फ दो ही टेस्ट मैच बाकी रह गए हैं तो उनके लिए वापस जाकर कुछ मैच खेलना और मैदान में समय व्यतीत करना सही रहेगा. 


बता दें कि नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को मूल रूप से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति द्वारा रिजर्व के रूप में शामिल किया गया था. जबकि यश  दयाल को खलील अहमद के स्थान पर रिप्लेसमेंट के तौरपर शामिल किया गया था. 

इंडिया-ए के लिए भी खेले थे मुकेश कुमार 


मुकेश कुमार की बात करें तो वह काफ समय से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. टीम इंडिया के पर्थ में होने वाले मुकाबले से पहले मुकेश कुमार ने इंडिया-ए के लिए भी दो टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले थे. जबकि नवदीप सैनी ने इंडिया-ए के लिए सिर्फ एक मैच खेला और उसके बाद टीम इंडिया से जुड़ गए थे. वहीं यश दयाल को लेकर माना जा रहा है कि वह घर जा चुके हैं और उत्तर प्रदेश के लिए अब विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें:-