ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में हराकर पांच मैच की सीरीज में बराबरी हासिल की. पर्थ टेस्ट को बुरी तरह से गंवाने के बाद मेजबान टीम ने गजब की वापसी की और तीन दिन के अंदर दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया. उसने यह मुकाबला तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के बिना खेला था क्योंकि वह बगल में खिंचाव के चलते बाहर हो गए थे. अब बताया जा रहा है कि वह ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं. वे फुल फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को फिर से प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा. इसका मतलब होगा स्कॉट बॉलैंड का बाहर जाना. उन्होंने गुलाबी गेंद से दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था और पांच विकेट लिए थे.
हेजलवुड एडिलेड टेस्ट खत्म होने के बाद बॉलिंग करते हुए नज़र आए थे. उन्होंने विकेटकीपर रखते हुए मैच विकेट पर बॉलिंग की थी. उन्होंने दो अलग-अलग स्पैल डाले. हेजलवुड का कहना है कि अगले 24 घंटे उनके लिए काफी अहम रहने वाले हैं. इन पर ही उनकी वापसी निर्भर करती है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में क्या होता है यह देखना होगा. बार-बार एक ही एक्शन से बॉलिंग और दो स्पैल से अंतर पड़ता है. अभी कुछ काम करना है लेकिन 24 घंटे बाद फिर से बॉलिंग करना अहम रहेगा. अगर ऐसा हो पाया तो फिर खेला जा सकता है.'
बॉलैंड दो साल बाद घर में खेले थे टेस्ट
हेजलवुड के ए़डिलेड में नहीं खेलने पर बॉलैंड ने लगभग दो साल बाद घर पर कोई टेस्ट खेला था. उन्हें पहली पारी में दो और दूसरी में तीन विकेट मिले थे. उन्होंने एडिलेड में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया था लेकिन नो बॉल के चलते केएल राहुल बच गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने बॉलिंग का आगाज विकेट के साथ किया था और पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया था. बाद में विराट कोहली का विकेट भी उन्हें मिला था. इस टेस्ट से पहले वे आखिरी बार एशेज 2023 में खेले थे. इंग्लैंड में खेली गई इस सीरीज में बेअसर रहे थे क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई की थी. वे दो टेस्ट में दो विकेट ले पाए थे.
हेजलवुड ने बॉलैंड को सराहा और कहा, 'तारीफ की बात है कि वह अपनी काबिलियत पर डटा रहा. वह अपना काम करता है और ज्यादा कोशिश नहीं करता. फिर चाहे वह विक्टोरिया के लिए खेला या ऑस्ट्रेलिया. एक जैसी बात रहती है. हमने देखा कि उसने एक ओवर में कई विकेट लिए हैं. इसलिए एक बार जब वह लय में आ जाता है तब कमाल होता है.'