बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में करारी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया है जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. भारत ने पहली पारी में 180 रन ठोके जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 175 रन ही बना पाई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. लेकिन इस बीच डोमेस्टिक में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा के बल्लेबाज ने दिल्ली की टीम के खिलाफ 265 रन ठोक डाले.
नित्या पंड्या ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भी कमाल का खेल दिखाया था. इस बल्लेबाज ने 94 रन ठोके थे. जबकि दूसरे मैच में 9 और 51 रन बनाए थे. दिल्ली की तरफ से लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. बता दें कि खबर लिखने तक दिल्ली की टीम ने 5 विकेट गंवा 157 रन बना लिए थे और टीम 156 रन पीछे थी.
विराट के फैन हैं नित्या
बता दें कि नित्या पंड्या विराट कोहली के बड़े फैन हैं. वो विरोधी टीम को ट्रोल और स्लेज भी करते हैं और आक्रामक अंदाज में खेलते हैं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उनके बचपन के कोच दिग्विजय राठवा ने बताया था कि, कोहली जो मैदान पर करते हैं नित्या भी वही करने की सोचते हैं. चाहे स्लेज करना क्यों न हो. वो कोहली की तरह बनना चाहते हैं. उन्हें चश्मा लगाना, कॉलर ऊपर करना और फील्डिंग में कमाल दिखाना उन्होंने विराट से सीखा है. अगर कोहली मैच में कुछ करते हैं तो पंड्या अगले दिन वही करते हैं.
ये भी पढ़ें: