IND vs AUS: 'पिछली दो सीरीज में ऋषभ पंत ने मुझे बहुत डराया', ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ी पर किया धमाकेदार खुलासा, देखिए Video

IND vs AUS: 'पिछली दो सीरीज में ऋषभ पंत ने मुझे बहुत डराया', ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ी पर किया धमाकेदार खुलासा, देखिए Video
ऋषभ पंत

Highlights:

भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है.

ऋषभ पंत ने 2021 में जबरदस्त पारी खेलकर भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट जिताया था.

ऋषभ पंत और जस्टिन लैंगर अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम करेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. पहले दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के साथ पिछली दो सीरीज को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने इन सीरीज के दौरान उन्हें काफी डराया लेकिन अब ऐसा नहीं. अब यह भारतीय खिलाड़ी उनका दुनिया में सबसे पसंदीदा शख्स है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर जब टेस्ट सीरीज जीती थी तब लैंगर मुख्य कोच थे. इन दोनों सीरीज में पंत ने भारत की जीत में अहम रोल निभाया था. पिछले दौरे पर तो उन्होंने ब्रिस्बेन में जबरदस्त पारी खेलकर इतिहास रचा था. अब पंत और लैंगर दोनों आईपीएल फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम करेंगे. लैंगर इस फ्रेंचाइज के मुख्य कोच हैं तो पंत को संभावित कप्तान माना जा रहा है. 

लैंगर ने एडिलेड टेस्ट में कमेंट्री के दौरान पंत के बारे में कहा, 'अब मैं सीधी बात कहता हूं. पिछली दो सीरीज में इस शख्स ने मुझे डराया. ऋषभ पंत. अब एक सप्ताह पहले वह मेरा सबसे पसंदीदा शख्स बन गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे लिया. अब वह मेरा साथी है. अब वह मेरा दुश्मन नहीं है.' पंत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नौ टेस्ट खेले हैं. इनमें 52.53 की औसत से 683 रन बनाए हैं. एक शतक और दो अर्धशतक उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बनाए हैं.

लखनऊ ने ऋषभ पंत को बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी

 

ऋषभ पंत को लखनऊ ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में लिया था. इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. वे पहली बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा किसी टीम में खेलेंगे. इससे पहले वे 2016 से 2024 तक दिल्ली के साथ रहे. उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी संभाली है. वहीं लैंगर 2024 सीजन से लखनऊ के हेड कोच बने हैं. उनके रहते पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाई थी.