T20 World Record : 20 ओवर के मैच में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 349 रनों का विशाल स्कोर, 15 छक्कों से इस बैटर ने ठोका शतक, हार्दिक पंड्या वाली टीम ने की आतिशबाजी

T20 World Record : 20 ओवर के मैच में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 349 रनों का विशाल स्कोर, 15 छक्कों से इस बैटर ने ठोका शतक, हार्दिक पंड्या वाली टीम ने की आतिशबाजी
SMAT के दौरान बड़ौदा के खिलाड़ी

Highlights:

T20 World Record : टी20 में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World Record : हार्दिक पंड्या की टीम का बड़ा करिश्मा

T20 World Record : 20 ओवर में ठोक दिए 349 रन

Highest total in T20 history : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. वहीं भारत में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20  ट्रॉफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बड़ौदा की जिस टीम से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या खेलते आ रहे थे. उसी टीम के बल्लेबाजों ने मिलकर 20 ओवर में 37 छक्के बरसा दिए. जिससे बड़ौदा की टीम ने बिना पंड्या ब्रदर्स के 20 ओवरों में अभी तक का सबसे विशाल 349 रनों का टोटल बनाया, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले ज़िम्बाब्वे की टीम गाम्बिया के सामने पिछले माह 344 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. 

भानु पानिया ने ठोका शतक 


दरअसल,  सैय्यद मुश्ताक अली टी20  ट्रॉफी में बड़ौदा और सिक्किम के बीच मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने आए बड़ौदा के बैटर्स ने सिक्किम के गेंदबाजों को खदेड़कर रख दिया. बड़ौदा के लिए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों में चार चौके पर पांच छक्के से 53 रन की पारी खेली. जबकि नंबर तीन पर आने वाले भानु पानिया ने 51 गेंदों में पांच चौके और 15 छक्के से 134 रनों की नाबाद पारी खेली. 

बड़ौदा ने बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड 


भानु और अभिमन्यु के अलावा शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों में छह छक्के और तीन चौके से 55 रन बनाए और 16 गेंद में विष्णु सोलंकी ने भी छह छक्के से फिफ्टी ठोकी. जिससे बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रनों का टी20 फॉर्मेट में अब तक सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टोटल बनाया. जबकि बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पारी के दौरान कुल 37  छक्के बरसाए. जिससे टी20 मैच की किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के उड़ाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बड़ौदा के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के सामने एक पारी में 27 छक्के बरसाए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, 2nd Test : भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI आई सामने, इस खूंखार गेंदबाज को मिली जगह

IND vs AUS : एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट की बवाली पिच को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बल्लेबाजों का क्या हाल होगा?