Highest total in T20 history : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. वहीं भारत में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बड़ौदा की जिस टीम से हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या खेलते आ रहे थे. उसी टीम के बल्लेबाजों ने मिलकर 20 ओवर में 37 छक्के बरसा दिए. जिससे बड़ौदा की टीम ने बिना पंड्या ब्रदर्स के 20 ओवरों में अभी तक का सबसे विशाल 349 रनों का टोटल बनाया, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले ज़िम्बाब्वे की टीम गाम्बिया के सामने पिछले माह 344 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.
बड़ौदा ने बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
भानु और अभिमन्यु के अलावा शिवालिक शर्मा ने 17 गेंदों में छह छक्के और तीन चौके से 55 रन बनाए और 16 गेंद में विष्णु सोलंकी ने भी छह छक्के से फिफ्टी ठोकी. जिससे बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रनों का टी20 फॉर्मेट में अब तक सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टोटल बनाया. जबकि बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पारी के दौरान कुल 37 छक्के बरसाए. जिससे टी20 मैच की किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के उड़ाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बड़ौदा के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के सामने एक पारी में 27 छक्के बरसाए थे.
ये भी पढ़ें :-