IND vs AUS: 'मुझे उम्मीद नहीं थी...', इस भारतीय सुपरस्टार का बुमराह-आकाश दीप पर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं तो पैड पहनने वाला था

IND vs AUS: 'मुझे उम्मीद नहीं थी...', इस भारतीय सुपरस्टार का बुमराह-आकाश दीप पर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं तो पैड पहनने वाला था
KL Rahul

Highlights:

जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन जोड़ चुके हैं.

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में फॉलोऑन खेला था.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 445 रन का स्कोर बनाया था.

भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की 10वें विकेट के लिए 39 रन की नाबाद साझेदारी के बूते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में फॉलोऑन बचाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 213 के स्कोर पर मोर्चा संभाला और भारत को 2011 के बाद पहली बार फॉलोऑन खेलने की शर्म से बचाया. तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए. वह पहली पारी के आधार पर अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे है लेकिन मेजबान टीम को अब दोबारा बैटिंग के लिए उतरना होगा. लेकिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भारत की आखिरी जोड़ी फॉलोऑन बचा लेगी.

राहुल से चौथे दिन के खेल के बाद पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप फॉलोऑन बचा लेंगे. इस पर भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'उस समय मैं जाकर पैड पहनने और शायद दोबारा से बैटिंग करने के बारे में सोच रहा था. मुझे पता नहीं है कि वे (ऑस्ट्रेलिया) हमें फॉलोऑन देते. मैं तो यही सोच रहा था कि बैटिंग में जाकर क्या करना है. लेकिन यह देखकर अच्छा लगता है कि गेंदबाज रन बनाते हैं. वे नेट्स में बैटिंग पर काम करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. जब आज जरूरत थी तब उन्होंने शॉट्स लगाए. यह देखकर खुशी हुई. दोनों टीमों में जोरदार मुकाबला हुआ. उन्होंने (बुमराह-आकाश) ने न केवल रन बनाए बल्कि दिलेरी दिखाई. उन्होंने बाउंसर्स झेली, शानदार तरीके से गेंद को लीव किया और मौके आने पर रन बनाए. इससे पूरी टीम को काफी उम्मीद और भरोसा मिलेगा.'

केएल राहुल का जबरदस्त खेल

 

भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 245 रन बनाने की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टॉप मुंह के बल गिरा. लेकिन निचले क्रम ने लाज बचाई. राहुल ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में 84 रन की शानदार पारी खेली. यह इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक रहा. वे ओपनर के तौर पर खेल रहे हैं और अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने काफी अच्छी बैटिंग की है. उनके ओपनिंग में कामयाब रहने की वजह से रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में आकर खेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें