IND vs AUS: ट्र्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड में ठोका शतक, पिंक बॉल टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा सैकड़ा लगाने वाले बने दूसरे बल्‍लेबाज

IND vs AUS: ट्र्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड में ठोका शतक, पिंक बॉल टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा सैकड़ा लगाने वाले बने दूसरे बल्‍लेबाज
शतक का जश्‍न मनाते ट्रेविस हेड

Story Highlights:

ट्रेविस हेड ने 111 गेंदों में शतक लगाया

हेड के करियर का ओवरऑल 8वां टेस्‍ट शतक

डे नाइट टेस्‍ट में लगाया सबसे तेज शतक

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट में शतक लगा दिया है. इसी के साथ उन्‍होंने पिंक बॉल टेस्‍ट में कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हेड ने सीरीज के दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन कमाल कर दिया. शनिवार को दूसरे सेशन में उन्‍होंने आर अश्विन के 72  ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया. उन्‍होंने 111 गेंदों में 100 रन पूरे किए. ये उनके करियर का 8वां टेस्‍ट शतक है. वहीं पिंक बॉल टेस्‍ट में तीसरा शतक है. हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्‍ट में बढ़त हासिल कर ली है.

हेड डे नाइट टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. मार्नस लाबुशेन चार पिंक बॉल शतक के साथ इस लिस्‍ट में टॉप पर हैं. वहीं असद शफीक और दिमुथ करुणारत्‍ने के नाम डे नाइट टेस्‍ट में दो-दो शतक है. 

बेटे को डेडिकेट दिया शतक 

हेड ने डे नाइट टेस्‍ट के इतिहास का सबसे तेज शतक भी लगा दिया है. उन्‍होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले उन्‍होंने साल 2022 में होबार्ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ 112 गेंद,  2022 में ही वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में 125 गेंदों में शतक लगाया था. हेड के अपना शतक अपने न्‍यूबॉर्न बच्‍चे को डेडिकेट किया. उन्‍होंने गोद में बच्‍चे को खिलाने का एक्‍ट करके शतक का जश्‍न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हेड पिछले महीने चार नवंबर को ही  दूसरी बार पिता बने थे. उनकी पत्‍नी ने बेटे को जन्‍म दिया था. 

हेड ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया. उन्‍होंने शतक लगाने के बाद अगले ही ओवर में हर्षित राणा की धुनाई कर दी. राणा ने ओवर में हेड ने तीन चौके जड़े. हेड जब 76 रन पर थे, तब उन्‍हें आर अश्विन की गेंद पर जीवनदान मिला. अश्विन के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने  मिड ऑन और लॉन्‍ग ऑन के बीच हेड का कैच छोड़ दिया, जिसका खामियाजा बाद में टीम को भुगतना पड़ा. इसके बाद तो हेड और ज्‍यादा अटैकिंग हो गए.
 

ट्रेविस हेड ने आर अश्विन के खिलाफ उड़ाए सात छक्‍के, टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के नाम कमाल का रिकॉर्ड

IND vs AUS: मोहम्‍मद सिराज पर गिर सकती है ICC की गाज, बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बीच मंडराया सजा का खतरा! जानें पूरा मामला, Video