Virat Kohli booed : मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पंगे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. विराट कोहली को सैम कोंस्टस के साथ भिड़ने के लिए पहले दिन की समाप्ति के बाद सजा मिली. इसके बाद जब दूसरे दिन वह मैदान में बैटिंग करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भी उनको नहीं छोड़ा. कोहली के आते ही मेलबर्न के मैदान में बैठे ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनको बू किया और इस घटना का विडियो सामने आया है.
रोहित का बल्ला रहा खामोश
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ (140) के धमाल से 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला ओपनिंग में भी खामोश रहा. रोहित सिर्फ तीन रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए. जबकि इसके बाद नम्बर तीन पर साल 2018 के बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल 42 गेंद में जैसे ही तीन चौके से 24 रन बनाकर कमिंस का दूसरा शिकार बने. चायकाल का ऐलान कर दिया गया.
विराट कोहली को फैंस ने किया 'बू'
मैच के दूसरे दिन के दो सेशन की समाप्ति के बाद नम्बर चार पर विराट कोहली सलामी बलेल्बाज यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान में आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनके पीछे पड़ गए. मेलबर्न के मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने विराट कोहली को 'बू' करना शुरू कर दिया. इस घटना का विडियो सोशल मीडया में जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सैम कोंस्टस (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (140) ने बल्लेबाजी में दमखम दिखाया. जिससे उनकी टीम ने 474 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 75 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-