IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस के बीच पंगा हो गया. इसके लिए विराट कोहली को सजा मिली और उन्हें कंधा मारने के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा जबकि एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ा गया. ऐसे में पहले दिन सजा पाने वाले विराट कोहली के तेवर दूसरे दिन मैदान में बदले नजर आए और स्टीव स्मिथ के शतक जड़ने पर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी फैंस का दिल फिर से जीत लिया.
स्मिथ के साथ कोहली ने क्या किया ?
दरअसल, पहले दिन सैम को कंधा मारने के चलते विराट कोहली को सजा मिली. जबकि ऑस्ट्रेलियाई फैंस को भी बू करने पर बाउंड्री के किनारे कोहली ने करारा जवाब दिया था. लेकिन दूसरे दिन सजा मिलने के बाद कोहली जब मैदान में आए तो काफी शानदार अंदाज में नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में दूसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 34वां शतक जमाया. इसके बाद स्मिथ जब जश्न मना रहे थे, तभी कोहली उनके पास आए और उनकी पीठ पर हाथ रखकर शाबाशी देते नजर आए. कोहली के इसी तेवर पर फैंस उनसे काफी खुश हुए और ये घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
स्मिथ के शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
वहीं मेलबर्न में होने वाले मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ अब भारत के सामने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 11 शतक जड़ने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के से 140 रनों की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 474 रन बनाए और अब टीम इंडिया को बल्लेबाजी में वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-