यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक दिया है. उन्होंने तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही मिनट में अपना शतक पूरा कर लिया. ये उनके टेस्ट करियर का चौथा और ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर पहला शतक है. जायसवाल का ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर ये पहला टेस्ट है और अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने इतिहास रच दिया है. भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज ने 205 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वो सुनील गावस्कर के क्लब में शामिल हो गए हैं.
जायसवाल से पहले गावस्कर और एमएल जयसिम्हा ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अपने मेडन टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने 1977 और जयसिम्हा ने 1968 में ये कमाल किया था. दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही बल्लेबाजों ने भारत की दूसरी पारी में शतक लगाया. लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर ने टेस्ट में सेंचुरी लगाई. उनसे पहले 2014-2015 में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया था.
कोहली के क्लब में भी शामिल
जायसवाल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. विराट कोहली ने 2018 में ऐसा किया था. वो इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान टीम के तीसरे बल्लेबाज भी हैं. वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट ने इस साल की शुरुआत में यह उपलब्धि हासिल की थी.
जायसवाल पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया था. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया. इसी के साथ जायसवाल और केएल राहुल के बीच 197 रन की पार्टनरशिप हो गई है. दोनों की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में वापसी भी कर ली है.
ये भी पढ़ें: