IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल को एडिलेड के मैदान में स्टार्क ने कैसे पहली गेंद पर भेजा पवेलियन, टेस्ट में तीसरी बार किया ऐसा, देखें Video

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल को एडिलेड के मैदान में स्टार्क ने कैसे पहली गेंद पर भेजा पवेलियन, टेस्ट में तीसरी बार किया ऐसा, देखें Video
यशस्वी जायसवाल को आउट करने के दौरान मिचेल स्टार्क

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में टीम इंडिया ने जीता टॉस

IND vs AUS : पहली गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल

IND vs AUS : मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा करिश्मा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में शुरू हो चुका है. पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल पिंक बॉल टेस्ट मैच में सिर्फ एक ही गेंद खेल सके और मैच की पहली बॉल पर आउट होकर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने कैसे उनको पहली गेंद पर आउट करके पवेलियन भेजा, इसका वीडियो सामने आया है. 


पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन 


दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. जायसवाल के सामने मैच की पहली गेंद फेंकने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क आए. स्टार्क ने पहली ही बॉल जायसवाल के पैरों पर फेंकी और उनको एलबीडबल्यू आउट कर दिया. जिससे जायसवाल गोल्डन डक का शिकार होकर चलते बने और स्टार्क ने विकेट से शुरुआत की. स्टार्क की इसी गेंद का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जारी किया. 

मिचेल स्टार्क ने तीसरी बार किया ये कारनामा 


वहीं मिचेल स्टार्क की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के दौरान उन्होंने तीसरी बार ऐसा कारनामा किया, जब एक बल्लेबाज को टेस्ट मैच की पहली गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टार्क ने इससे पहले साल 2016 में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को गॉल टेस्ट मैच में पहली गेंद पर आउट किया था. इसके बाद इंग्लैंड के रोरी बर्न्स को साल 2021 में स्टार्क ने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट किया था. वहीं शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल अब दूसरी पारी में फिर से वापसी करके टीम इंडिया को मैच जितान चाहेंगे. इसे पहले पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भी जायसवाल शून्य पर चलते बने थे और दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया था. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...

IND vs AUS : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ चोरी से ली गई सेल्फी का नितीश रेड्डी ने खोला राज, कहा - मैंने सोचा कि फिर कभी शायद...