'2 दिन में 200 ओवर...', यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में कैसे खेली 161 रनों की ऐतिहासिक पारी? राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर का विस्फोटक खुलासा

'2 दिन में 200 ओवर...', यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में कैसे खेली 161 रनों की ऐतिहासिक पारी? राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर का विस्फोटक खुलासा
पर्थ में शतक का जश्‍न मनाते यशस्‍वी जायसवाल

Highlights:

Yashasvi Jaiswal, IND v AUS : यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

Yashasvi Jaiswal, IND v AUS : पर्थ में खेली 161 रन की पारी

Yashasvi Jaiswal, IND v AUS : भारत की मैच में पकड़ हुई मजबूत

Yashasvi Jaiswal, IND v AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला गया. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला दूसरी पारी में जमकर गरजा. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई मैदान में पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 161 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया अब ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है और उसने अपनी पकड मजबूत कर रखी है. इसी बीच आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मौजूद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर जुबिन भरुचा ने जायसवाल की बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. 


जुबिन भरुचा ने किया बड़ा खुलासा 


आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए जेद्दा से जुबिन भरूचा ने पीटीआई को बातचीत में यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा, 

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल के पास समय काफी कम बचा हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई पिचों से सामंजस्य बिठाने के लिए यशस्वी ने थाणे स्थित स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. उन्होंने अभ्यास में हल्की गेंदों का इस्तेमाल क्योंकि वह सीमेंट की पिच पर तेजी से निकलती है. सीमेंट की स्लैब को गुड लेंथ से थोडा पीछे रखा गया और उन्होंने दो दिन में करीब 200 ओवर तक थ्रो डाउन से बलेबाजी का अभ्यास किया. 


जुबिन ने बताया प्लान 


जुबिन से आगे पूछा गया कि वो एक दिन में करीब 100 ओवर तक कैसे बल्लेबाजी कर सके. इस पर जुबिन ने आगे कहा, 

अभ्यास के दौरान दो गेंदों के बीच में काफी समय कम था, गेंद बिना रुके एक के बाद एक करके फेंकी जा रही थी. इस तरह हमने थोडा रेस्ट करने के साथ करीब ढाई घंटे में 100 गेंद फेंक दी थी. 


जायसवाल ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड 


वहीं यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने 161 रनों की पारी से एक खास मामले में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया. जायसवाल अब टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सहवाग ने साल 2008 में 634 रन बनाए थे. जबकि जायसवाल 650 रन बनाकर सबसे आ गए हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन