भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जायसवाल ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेडन टेस्ट में शतक लगाया. उन्होंने इस टेस्ट में 297 गेंदों में 161 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के लगाए.
जायसवाल ने इसी के साथ विजय हजारे का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो अपने शुरुआती 15 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 15 टेस्ट में 1568 रन हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विजय हजारे के नाम था. उनके शुरुआती 15 टेस्ट मैचों के बाद 1420 रन थे. विजय हजारे ने दिसंबर 1951 में अपने करियर का 15वां टेस्ट मैच खेला था.
टॉप 5 में इकलौते भारतीय
वहीं जायसवाल शुरुआती 15 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. शुरुआती 15 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा 2115 रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उनके बाद 1618 रन के साथ मार्क टेलर दूसरे और 1576 रन के साथ एवरटन वीक्स तीसरे नंबर पर है. माइकल हसी 1560 रन के साथ जायसवाल के बाद 5वें नंबर पर हैं.
पर्थ में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
जायसवाल ने इससे पहले 205 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. वो ऑस्ट्रेलिया में मेडन टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर और एमएल जयसिम्हा ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अपने मेडन टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने 1977 और जयसिम्हा ने 1968 में ये कमाल किया था. इतना ही नहीं वो विराट कोहली के बाद पर्थ में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. जायसवाल की शानदार पारी के दम पर पर्थ टेस्ट में भारत ने मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की बढ़त 400 पार हो गई है.
ये भी पढ़ें: