क्या ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं, गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जंग? पर्थ में हार के बाद मिचेल स्टार्क ने कर दिया सबकुछ साफ, कहा- हां हमने...

क्या ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं, गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच जंग? पर्थ में हार के बाद मिचेल स्टार्क ने कर दिया सबकुछ साफ, कहा- हां हमने...
मैच के बीच में एक दूसरे संग बात करते मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस

Highlights:

मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है

स्टार्क ने कहा कि उनकी टीम में सबकुछ ठीक है

भारत ने पर्थ के मैदान पर झंडा गाड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रन से मात दी. भारत और कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए ये ऐतिहासिक जी रही. बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 72 रन देकर 8 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम को 534 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 238 रन पर ही ढेर हो गई. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बवाल मचा हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स में ये खुलासा हुआ है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है और ये दो ग्रुप्स में बंट चुका है. इसमें एक गेंदबाजों का ग्रुप बन चुका है और एक बल्लेबाजों का. 

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबकुछ साफ कर दिया है. स्टार्क ने ड्रेसिंग रूम के खराब माहौल को पूरी तरह नकार दिया. स्टार्क ने साफ कर दिया है कि उनके टीम के भीतर सबकुछ ठीक है और जो भी अफवाहें आ रही हैं वो गलत हैं. 

स्टार्क ने किया सबकुछ साफ

मैच के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए स्टार्क ने कहा कि, हमारी टीम में सबकुछ ठीक है. कई लोगों का कहना है कि हमारी टीम में खिलाड़ी बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन हम सब एक साथ यहां तक आए हैं. हमने एक साथ सफलता और चैलेंज देखी है. स्टार्क ने आगे कहा कि अगर पत्रकार यहां इसका मतलब कुछ और निकालना चाहते हैं तो ये सबकुछ उनपर निर्भर करता है. 

बता दें कि टीम इंडिया ने 295 रनों की ऐतिहासिक और पहली जीत दर्ज की. पर्थ के नए ऑप्टस मैदान में टीम इंडिया साल 2018 के बाद दूसरी बार खेलने उतरी और उसने जीत का खाता खोल दिया. भारत ने पर्थ टेस्ट में विशाल जीत से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाना है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पार में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 पर समेटकर टीम इंडिया की वापसी करा दी . इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाने के साथ घोषित कर दी.  जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की. जबकि बुमराह ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Kolkata Knight Riders IPL Auction 2025 Live Updates : कोलकाता ने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखें KKR का पूरा Squad

Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदरबाद ने अपनी टीम में किन-इन खिलाड़ियों को किया शामिल, यहां देखें SRH का पूरा Squad