रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट भी जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह हावी होना चाहेगी. इस बीच विराट कोहली फैंस के लिए चिंता की खबर है क्योंकि कोहली को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर पट्टी बांधकर अभ्यास करते हुए देखा गया. एडिलेड टेस्ट से पहले ट्रेनिंग का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी.
विराट के साथ नजर आई मेडिकल टीम
बता दें कि पूरी टीम जब ट्रेनिंग कर रही थी तब मेडिकल टीम विराट कोहली के घुटने पर पट्टी बांध रही थी. वीडियो को देखने के बाद लग रहा है कि विराट कोहली का घुटना शायद तंग कर रहा था जिसके चलते उन्हें मेडिकल टीम की मदद लेनी पड़ी. कोहली का होना भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि पर्थ टेस्ट में इस बल्लेबाज ने शतक ठोका था. हालांकि पहली पारी में विराट फेल रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 143 रन ठोके थे. इसका नतीजा ये रहा था कि भारतीय टीम 294 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी.
पर्थ के मैदान पर विराट कोहली ने लेजेंड्री सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. विराट ने 7 शतक ठोके हैं. फिलहाल वो सिर्फ इंग्लैंड के जैक हॉब्स से पीछे हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं. ऐसे में विराट अगर एडिलेड में भी शतक ठोकते हैं तो वो इतिहास बपना देंगे.
ऐसे में कोहली की फिटनेस एक तरफ जहां चिंता का विषय है वहीं रोहित शर्मा को टीम के साथ जमकर अभ्यास करते देखा गया. अगर विराट कोहली किसी भी हाल में दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. कोहली अक्सर दबाव में प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में फैंस एडिलेड टेस्ट में भी पिंक बॉल टेस्ट के साथ उनका जलवा देखने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: