IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह अब क्या पर्थ में जीत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? कहा - रोहित शर्मा के सामने मैं तो...

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह अब क्या पर्थ में जीत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? कहा - रोहित शर्मा के सामने मैं तो...
Jasprit Bumrah

Highlights:

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीती टीम इंडिया

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया में हुई वापसी

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : एडीलेड में कप्तानी पर बुमराह ने कही बड़ी बात

Jasprit Bumrah, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों की ऐतिहासिक और पहली जीत दर्ज की. पर्थ के नए ऑप्टस मैदान में टीम इंडिया साल 2018 के बाद दूसरी बार खेलने उतरी और उसने जीत का खाता खोल दिया. भारत ने पर्थ टेस्ट में विशाल जीत से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाना है. इसको लेकर जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी के बारे में दिल की बात कह दी है. 


जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी पर क्या कहा ?

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने. जिसके चलते वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे. रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह ने पर्थ के मैदान में काफी अच्छे से संभाला. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में बुमराह ने अगले मैच में कप्तानी करने को लेकर कहा,

रोहित शर्मा ही हमारी टीम के कप्तान हैं और मैं बस टीम में उनकी जगह को भरता हूं. मैं हर एक तरह से अगले मैच में उनकी मदद करने को तैयार हूं. 


भारत के लिए अब रोहित शर्मा की होगी वापसी 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पार में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 पर समेटकर टीम इंडिया की वापसी करा दी . इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाने के साथ घोषित कर दी.  जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की. जबकि बुमराह ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने