Virat Kohli Flying Kiss : पर्थ के मैदान में विराट कोहली का बल्ला हमेशा से गरजता आया है. कोहली ने इससे पहले साल 2018 में भी पर्थ के मैदान में शतक जमाया था. जबकि एक बार फिर इस मैदान में वापसी करते हुए कोहली ने विराट शतक जमाया. शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने मैदान में बैठी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
दरअसल, टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले तो यशस्वी जायसवाल 161 रन की पारी खेलकर चलते बने. इसके बाद नंबर चार पर खेलने वाले विराट कोहली ने 143वीं गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 81वां शतक पूरा किया. कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में 11 शतक जमाने के साथ भारत के लिए सबसे अधिक शतक जमाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया.
कोहली ने दिया पत्नी को फ्लाइंग किस
घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में विराट कोहली एक ही बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बना सके थे. जिसके बाद पर्थ में जैसे ही कोहली ने शतक जमाया तो उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को बल्ले से फ्लाइंग किस देते हुए सभी फैंस का शुक्रिया अदा भी किया.
भारत ने दिया 534 रनों का लक्ष्य
यशस्वी जायसवाल की 297 गेंदों में खेली गई 15 चौके और तीन छक्के से 161 रन की पारी. इसके बाद विराट कोहली का शतक पूरा होते ही टीम इंडिया ने छह विकेट पर 487 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी .कोहली के साथ नितीश कुमार रेड्डी 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 38 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
ये भी पढ़ें: