Jasprit Bumrah, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों की बड़ी और ऐतिहासी जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के हर एक मैदान में टेस्ट जीत दर्ज करने वाली टीम भी बन गई. भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो सामने आया. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन को एक स्पेशल गिफ्ट देते नजर आए .जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया.
बुमराह ने लॉयन को दिया स्पेशल गिफ्ट
दरअसल, पर्थ के मैदान में जैसे ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, इसके बाद चारों तरफ जश्न का माहौल था. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जीत के बाद जैसे ही ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो रोहित शर्मा ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस बीच सिराज ने कहा कि मुझे सिर्फ जस्सी भाई पर भरोसा है क्योंकि वो एक गेम चेंजर हैं. वहीं वीडियो में आगे बुमराह का इंतजार करते हुए नाथन लॉयन खड़े थे. लॉयन के बल्ले पर बुमराह ने सिग्नेचर किया और उनके पास गिफ्ट के रूप में स्पेशल याद जुड़ गई. इसी जश्न का वीडियो सामने आया.
बुमराह ने झटके कुल आठ विकेट
वहीं पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पारी में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 पर समेटकर टीम इंडिया की वापसी करा दी . इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाने के साथ घोषित कर दी. जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की. जबकि बुमराह ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-