IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेल गया. इस मैच के पहले दिन और दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे वह भारत के लिए बतौर टेस्ट कप्तान पांच विकेट हॉल लेने वाले पांचवें भारतीय बन गए. बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन पर ही ढेर हो गई तो उनके फैंस को ये बात हजम नहीं हुई. तमाम ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए और उसे अमान्य कहने लगे.
जसप्रीत बुमराह के एक्शन पर फैंस ने साधा निशाना
दरअसल, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में पांच विकेट हॉल लिया और उनका सेना (SENA) देशों में ये सातवां पांच विकेट हॉल था. जिस मामले में उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इस तरह बुमराह का रिकॉर्ड स्पेल ऑस्ट्रेलियाई फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं या और उन्होंने बड़ा मोर्चा खोल दिया.
एक यूजर ने लिखा कि जसप्रीत बुमराह को उस एक्शन से गेंदबाजी करने की अनुमति कैसे दी गई? वह स्पष्ट रूप से चकिंग कर रहा है!!
एक अन्य यूजर ने लिखा कि फॉक्स क्रिकेट स्लो मोशन में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को चेक कर रहा है. जिसमें मुझे बस एक मुड़ी हुई कोहनी और चकिंग ही दिखाई दे रही है.
एक और यूजर ने लिखा कि क्या बुमराह को कभी थ्रो करने के लिए बुलाया गया है? या फिर अंपायर किसी भारतीय के खिलाफ़ कॉल करने से डरते हैं?
150 बनाकर भी 46 रन से आगे रहा भारत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया पर्थ के मैदान में टॉस जीतने के बाद पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारतीय तेज गेंदबाजों ने वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ढेर कर दी. जिससे भारत ने मैच में 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. अब टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य देना चाहेगी. जिससे वह जीत हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें :-