भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया पर उस समय आफत टूट पड़ी, जब इस टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को मैदान से सीधे अस्पताल ले जाना पड़ा. बुमराह के स्टेडियम से बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर टीम की कप्तानी संभाली.
बुमराह को दूसरे दिन स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया था. वो सिर्फ 10 ओवर का ही स्पेल फेंक पाए थे. तभी उनको कुछ समस्या हुई तो वह मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके थोड़ी देर बाद तक वो दूसरे सेशन के बीच सपोर्ट स्टाफ के साथ स्टेडियम से बाहर जाते नजर आए. ऐसी खबर आ रही है कि वो बैक की समस्या के चलते उन्हें स्केन के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद वो उनकी चोट पर बड़ी सामने आई है.
स्टेडियम लौटे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई और इस दौरान बुमराह भी स्टेडियम में लौटते नजर आए. वो आखिरी सेशन में अस्पताल से स्टेडियम लौटे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, मगर भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई कि अब बुमराह आखिरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं.
बुमराह ने पहली पारी में 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट लिए. उन्होंने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन दोनों की पारी को दो रन पर रोक दिया. बुमराह की कप्तानी में भारतीय गेंदबाजों ने सिडनी टेस्ट में कमाल कर दिया. 185 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया ने मेजबान को 181 रन पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी में चार रन की बढत हासिल की. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को तीन तीन सफलता मिली. जबकि बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 57 रन ब्यू वेबस्टर ने बनाए.